पंचकोशी चतुर्थ दिवस यात्रा भोजन थाली पहुंची
कामां आदि वृंदावन कामवन पंचकोशी चतुर्थ दिवस यात्रा मंगलवार को वृंदा देवी मंदिर से प्रारंभ होकर कोटेश्वर महादेव गोपीनाथ मंदिर श्री कुंड खिसलनी शिला भामासुर गुफा होते हुए भक्तगण भजन कीर्तन करते हुए भोजनथाली पहुंचे यहां भगवान श्री कृष्णा की क्रीडा स्थली में बने थाली कटोरा के चिन्हों का दर्शन लाभ कर भक्तगण भाव विभोर हुए और वही कथावाचक ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं व उत्पत्ति का वर्णन किया भोजन थाली मंदिर से पंचकोशी यात्रा भजन कीर्तन करते हुए वृंदा रानी मंदिर पहुंची पंचकोशी यात्रा में कस्बे के साथ बाहर से आए हजारों की तादात में महिलाएं व पुरुष मौजूद थे