शिक्षक की गिरफतारी के विरोध में शिक्षक संगठन होने लगे लामबंद, सौंपा ज्ञापन

Support us By Sharing

शिक्षक की गिरफतारी के विरोध में शिक्षक संगठन होने लगे लामबंद, सौंपा ज्ञापन

बयाना 12 सितम्बर। बयाना में एक शिक्षक को पुलिस की ओर से गिरफतार कर जल्दबाजी में जेल भेजे जाने के विरोध में अब शिक्षक ंसंगठनो सहित अन्य संगठन भी लामबंद होने लगे है। जिनमेंसामाजिक संगठन भी शामिल है। मगलवार को फिर से राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की स्थानीय शाखा के सदस्य शिक्षकों व पदाधिकारीयों ने उपखंड अधिकारी अमीलाल यादव को ज्ञापन सौंपकर गिरफ्तार शिक्षक की शीघ्र रिहाई कराए जाने व सरकारी स्कूल में घुसकर उपद्रव और तोडफोड कर शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले लोगों के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही कराए जाने की मांग करते हुए आंदोलन की भी चेतावनी दी है। पुलिस के अनुसार गांव भीमनगर के सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक गंगाराम को स्कूल के एक छात्र की कथित पिटाई के आरोप में जेल भेजा गया है। जबकि शिक्षक संगठनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले की जांच किए बिना दबाब में आकर आनन फानन में शिक्षक को गिरफतार कर जेल भेजा है। इससे पूर्व सोमवार को भी अन्य शिक्षक संगठनों ने भी इस शिक्षक की गिरफतारी पर विरोध जताते हुए ज्ञापन सौंपे थे। ज्ञापन सौंपते समय शिक्षक संघ के बदनसिंह मीणा, जगदीश सिंह, विशम्भर मीणा, परषोत्तम पाराशर, त्रिलोक उपाध्याय, सौदानसिंह, अरविंद कुमार, मुकेश मीणा, बहादुर सिंह, छैलबिहारी, वीरेन्द्र कुमार, रामकुमार हरीराम, जसवीर सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *