बुद्ध पूर्णिमा गायों को हरा चारा डाला गौ सेवा की दी प्रेरणा
भीलवाड़ा |बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गुर्जर गौड़ ब्राह्मण विकास संस्थान पथिक नगर आरसी व्यास एवं संजय कॉलोनी द्वारा देवरिया बालाजी मंदिर प्रांगण के बाहर गायों को हरा चारा डालकर ,जनसाधारण को गौ सेवा के इस पुनीत कार्य हेतु प्रेरित किया। करुणा केंद्र भीलवाड़ा के संरक्षक प्रेम शंकर जोशी ने जीव दया व गायों के प्रति करुणा भाव के इस कार्य हेतु संस्थान की सराहना की तथा कहा कि हम सभी को मूक प्राणियों के प्रति करुणा रखते हुए उनकी भलाई के कार्य करना चाहिए। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण विकास संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्य प्रभाकर चतुर्वेदी, उदय लाल शर्मा ,गणपत लाल शर्मा , दुर्गा लाल जोशी ,उमेश शर्मा, हिमांशु, शंकरलाल एवं बंटी भैया ने देवरिया बालाजी गौशाला एवं बाहर सड़क पर गायों को चारा वितरण करने में विशेष सहयोग किया।
मूलचन्द पेसवानी
Awaaz Aapki News (A Web Portal) is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.
Leave a Reply