आगरा- जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर हंतरा के समीप हादसा, गुजरात के भावनगर से हरिद्वार जा रहे श्रद्वालू
नदबई, 13 सितम्बर।आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हन्तरा के समीप सड़क हादसे में करीब 12 लोंगों की मौत हो गई। जबकि, बस में सवार करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर नदबई वैर, हलैना, लखनपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जबकि, मृतकों के शवों को जिला चिकित्सालय के मुद्र्वाघर में रखवाए।
विभागीय सूत्रों की मानें तो निजी बस में सवार यात्री गुजरात के भावनगर से तीर्थ यात्रा पर निकले। निजी बस में सवार तीर्थयात्री देर रात पुृष्कर दर्शन कर मथुरा होते हुए हरिद्वार जा रहे। इसी दौरान आगरा जयपुर राजमार्ग पर हन्तरा पुलिया के समीप बस का डीजल पाइप फटने के चलते बस सडक के किनारे खडी हो गई। जबकि, कई यात्री बस से उतर कर डीजल लेने गए चालक का इंतजार करने लगे। इसी दौरान ट्रेलर ने असंतुलित होकर श्रद्वालुओं सहित निजी बस में टक्कर मार दी। जिसके चलते 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक दर्जन से अधिक सवार घायल हो गए।
घायलों की चीख पुकार सुनकर समीपवर्ती ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को निकालते हुए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उपचार दौरान एक अन्य युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक टैंकर सहित मौके से फरार हो गया। बाद में लखनपुर थाना प्रभारी रामअवतार बैरवा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीछा करते हुए टैंकर को राजमार्ग पर स्थित एक ढा़वें से हिरासत में लिया। हांलाकि चालक मौके से फरार हो गया। उधर, पुलिस ने जिला चिकित्सालय में सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिए।
मृतकों में सात महिलाएं व पांच पुरुष:- सूत्रों की मानें तो सड़क हादसे में अन्तू भाई पुत्र लालजी भाई ग्यानी, नन्दराम भाई पुत्र मथूरभाई ग्यानी, लल्लू भाई पुत्र दया भाई, भरत भाई पुत्र भीखा भाई, लालाजी भाई पुत्र मनजी भाई, अम्बावेन पत्नी झीणा भाई, कम्बूवैन पत्नी पोंपट भाई, रामू बेन पत्नी ऊदाभाई, मधुवेन पत्नी अरविंद भाई, अंजूवेन पत्नी थापा भाई, मधुवेन पत्नी लालजी भाई व कल्लीवेन पत्नी सांताभाई की मौत हो गई। जबकि, विपुल भाई, भाला भाई, भानीवेन, सोनवेन, बाबू भाई, ढीलूवेन, गुहातीवेन, हरीभाई, जयेश भाई व गणपत भाई हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिला कलक्टर व एसपी ने ली हादसे की जानकारी:- जिला कलक्टर लोकबंधु व पुलिस अधीक्षक मृृदुल कच्छावा ने घटनास्थल पर पहुंच हादसे के बारे में विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए अन्य श्रद्वालुओं को ढ़ाढ़स बंधाया। जिला कलक्टर ने अन्य श्रद्वालुओं का हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। बाद में जिला कलक्टर व एसपी ने जिला चिकित्सालय में पहुंच घायलों की कुशलक्षेम लेते हुए चिकित्साकर्मियों को घायलों का उचित उपचार करने के निर्देश दिए। हादसे की सूचना पर भरतपुर सांसद रंजीता कोली, जिला प्रमुख जगत सिंह, यूआईटी सचिव कमलराम मीणा सहित अलग-अलग जनप्रतिनिधियों ने जिला चिकित्सालय में पहुंच घायलों की कुशलक्षेम ली।