मेला देखने आया बालक तालाब में नहाते समय डूबा, चीख पुकार सुनकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बचाई जान
बयाना 13 सितम्बर। बयाना पुलिस वृत के गढ़ी बाजना थाना इलाके के शाहपुर डांग में विचारों की ताल पर बुधवार को प्रसिद्ध लोक देवता भैरों बाबा मंदिर पर वार्षिक मेले का आयोजन हुआ। मेले में दोस्तों के साथ भैरों बाबा के दर्शन करने आया एक 12 साल का बालक तालाब में नहाते समय पानी में डूब गया। दोस्तों की चीख-पुकार पर मौके पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने तालाब में कूदकर बच्चे को बाहर निकाला और काफी मशक्कत के बाद उसके पेट से पानी निकालकर बेहोश हुए बच्चे की जान बचाई। स्थानीय निवासी पुष्पेंद्र गुर्जर ने बताया कि करौली जिले के सूरौठ कस्बा निवासी बालक लोकेश कुमार अपने दोस्तों के साथ भैरों बाबा के दर्शन करने आया था। जहां दर्शनों से पहले दोपहर करीब 3 बजे तालाब में नहाते समय गहरे पानी में चला गया। पता लगने पर किनारे पर खड़े अन्य युवा श्रद्धालुओं ने पानी में कूद कर बेहोश हुए लोकेश को तालाब से बाहर निकाला और बड़ी मशक्कत के बाद बच्चे के पेट में भरा पानी निकाला।