मेरी माटी मेरा देश के तहत शंकरगढ़ में हर घर से इकट्ठा की गई मिट्टी व अक्षत

Support us By Sharing

वृक्ष वाटिका में पौधारोपण कर हजारों फलदार वृक्षों को लगाने का लिया गया संकल्प

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कई जगहों पर मिट्टी इकट्ठा करके राजधानी दिल्ली में शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के लिए शहीद पार्क स्थल का निर्माण करवाए जाने हेतु हर घर से मिट्टी एवं अक्षत संग्रहित किया गया। कार्यक्रम के तहत विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र के कल्याणपुर गोबरा हेवार में सरकारी जमीन पर लगभग एक हजार पेड़ो को तैयार करके शंकरगढ़ की सबसे बड़ी वृक्ष वाटिका बनाने का प्रपोजल तैयार किया गया है। और बुधवार को लगभग 100 पेड़ों को लगा करके शुरुआत भी कर दी गई है। मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम में गांव गांव जाकर लोगों को शहीदों के कार्य में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोग काफीसंख्या में कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन भी करते हुए नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत पेड़ लगाकर किया गया और हर घर से मिट्टी और अक्षत इकट्ठा करके उसे शहीदों के स्मारक स्थल बनाने के प्रयोग में लाया जाएगा। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष भाजपा संतोष त्रिपाठी, सोमनाथ वर्मा, ग्राम प्रधान राममिलन, कुलदीप सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्रा,अशोक त्रिपाठी, त्रिलोकी, रूद्र प्रताप, शिवराम सिंह परिहार, कुशल जैन,पवन मिश्रा आदि तमाम लोग मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!