हिंदी दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हिंदी की उन्नति के लिए बच्चों ने किया जागरूक
प्रयागराज। क्षेत्र के न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस मनाया गया जिसमे छात्र-छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हिंदी की उन्नति के लिए जागरूक किया गया। बता दें कि 14 सितंबर को पूरे देश में हिंदी दिवस मनाया जाता है। क्षेत्र के न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल शंकरगढ़ में छात्र-छात्राओं ने कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। हिंदी की उन्नति के लिए विद्यालय के हेड बॉय शौर्य प्रताप सिंह तथा हेड गर्ल रागिनी पांडे ने हिंदी प्रयोग करने का संदेश दिया । छात्र सत्यम द्विवेदी तथा रूपेश द्विवेदी की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हिंदी की दुर्दशा तथा उसकी उन्नति के लिए किए जाने वाले उपायों को मंचित किया। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने वर्णमाला के माध्यम से हिंदी पढ़ने पर जोर देने का संदेश दिया। राजभाषा हिंदी को जन सामान्य की भाषा बनाने तथा उसे उचित सम्मान दिलाने के लिए विद्यालय के अध्यापक प्रहलाद तिवारी ने बच्चों को समझाया । विद्यालय में उपस्थित अतिथि के रूप में कवि सुरेश केसरवानी ने अपनी कविताओं के माध्यम से बच्चों को हिंदी के प्रति प्रेम, लगाव तथा अपनी भारतीय सभ्यता संस्कृति को अपनाय रखने को कहा। विद्यालय में उपस्थित व्यवसाई तथा वरिष्ठ नेता अनूप केशरवानी ने हिंदी की दुर्दशा के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उपस्थित बच्चों को इसकी उन्नति के लिए कई उपाय बताए। विद्यालय के प्रबंधक प्रकाश चंद्र मिश्रा ने सभी बच्चों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के हिंदी के अध्यापक इंद्रजीत मिश्र ने बच्चों को हिंदी के महत्व के बारे में समझाते हुए अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी का भी समुचित प्रयोग करने पर बल दिया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका अर्चना, जाह्नवी, निकेता पांडे, प्रीति सिंह, रितु सिंह, संध्या सिंह, नीतू सिंह, जाह्नवी, अध्यापक अनुराग तिवारी, रवि सिंह, प्रहलाद तिवारी, सुशांत आदि उपस्थित रहे।