एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बृज विश्वविद्यालय परिसर में अर्धनग्न होकर किया करीब 4 घंटे विरोध प्रदर्शन

Support us By Sharing

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बृज विश्वविद्यालय परिसर में अर्धनग्न होकर किया करीब 4 घंटे विरोध प्रदर्शन

कुलपति पर लगाए आरोप

कुम्हेर ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक नितेश चौधरी हंतरा छात्र संघ अध्यक्ष पवन चिक्साना ने नेतृत्व में महाराजा सूरजमल ब्रज विद्यालय के कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन किया। विभाग संयोजक नितेश हंतरा ने ने आरोप लगाया कि बृज विश्वविद्यालय की कुलपति ने बिना किसी अधिसूचना के अपने चाहतों लोगों को विश्वविद्यालय के अंदर भर्ती कर दिया है वह डिप्टी रजिस्ट्रार पर दवाब बना फर्जी नियुक्तियाँ दे दी गई है ।छात्रनेता विष्णु ख़ेमरा ने बताया राजस्थान की रोस्टर प्रणाली का उल्लंघन कर रहा है विद्या संबल योजना के तहत 45000 रुपए दिए जाते हैं लेकिन कुलपति के द्वारा नियुक्त किए गए लोगों को डेढ़ डेढ़ लाख रुपये वेतन दिया जा रहा है। नगर मंत्री कपिल सीही ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने चाहने वालों को मानक उपाधि दी है एक ही व्यक्ति को दो दो बार मानक उपाधि देकर के यूनिवर्सिटी में राजकोष का दुरुपयोग कर है । विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया जब हम कुलपति के पास इसका जवाब लेने गए तो कुलपति के द्वारा छात्र पर पुलिस प्रशासन के द्वारा छात्र को घसीटकर उसको विश्वविद्यालय से भार भेजा गया जबरन बंद करवाया गया। नितेश चौधरी ने मांग की राज भवन से उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच करवाई जाए दोषी पाने पर उसको बर्खास्त किया जाए अगर ऐसा नहीं किया गया तो पूरे राजस्थान के अंदर राजस्थान व्यापी आंदोलन किया जाएगा ।जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी इस मौके पर सौरभ पाराशर, सुरेन्द्र मोरौली, संजीव सेनी, आदि फ़ुलवार, भुवनेश यादव ,अभिषेक चौधरी, भरत यादव आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *