खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम तो मेडिकल कैंप में रोगियों का दर्जनभर चिकित्सक करेंगे उपचार
नदबई . उपखंड क्षेत्र के गांव न्यौठा में प्रतिवर्ष भादो शुक्ल पक्ष की दोज को आयोजित होने वाले बाबू बाबा के मेले (जात) का आयोजन आगामी 17 सितंबर रविवार को हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। श्री बाबू बाबा मेला कमेटी सचिव एडवोकेट रामकिशन गुर्जर ने बताया कि 16 सितंबर से मेला शुरू होगा, जो 17 सितंबर तक चलेगा। 16 सितंबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी और गायत्री परिवार की टोली द्वारा शाम को दीप यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।शाम को 3 बजे से लम्बी कूद, गोला फेंक प्रतियोगिता होगी।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को ग्राम पंचायत द्वारा 1100 रुपए व शील्ड और दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 5 सौ रुपए व शील्ड से पुरस्कृत किया जाएगा। कमेटी के सदस्य ने बताया कि 17 सितम्बर रविवार को सुबह 8 बजे से बाबा की प्रसादी में अन्नकूट का वितरण किया जाएगा। सुबह 10:00 बजे से 5 बजे तक ज्ञानेंद्र सरधाना प्रहलादपुर हरियाणा एंड पार्टी द्वारा रागनी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।साथ ही प्रदेश के दर्जन से अधिक सुप्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा।जिसमें सहायक आचार्य फिजिशियन एसएमएस के डॉ. राजेन्द्र कसाना, सहायक आचार्य शिशु रोग विशेषज्ञ जे के लोन के डॉ. उमेश गुर्जर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेन्द्र चौधरी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मन धाकड़, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. विश्राम गुर्जर, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. गजेन्द्र तमर सहित कई डॉक्टर शिविर में मौजूद रहेंगे।