बी डी पांडे अस्पताल के समीप कई वर्षों से अवैध रूप से रह रहे लोगों को हटाया तो फूट फूट कर रो दिये लोग

Support us By Sharing

बी डी पांडे अस्पताल के समीप कई वर्षों से अवैध रूप से रह रहे लोगों को हटाया तो फूट फूट कर रो दिये लोग

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के बी डी पांडे अस्पताल के पास अवैध रूप से रह रहे लोगों का आशियाना प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया। यहाँ बता दे अस्पताल के समीप तीन दर्जन से अधिक लोग रह रहे थे विगत कई वर्षों से निरंतर रहते हुए आ रहे थे। जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और ध्वस्तीकरण का काम शुरू हुआ। प्रशासन की चेतावनी के बाद स्थायी मकानों के स्वामियों ने खुद अतिक्रमण तोड़ना ज़ाहिर किया। इधर सड़क के नीचे अस्थाई घरों पर प्रशासन की लेबर का हथौड़ा चला। वहीं मौजूद कब्ज़े धारियों के परिवारों में कोहराम मच गया, बरसों से कब्जे की जमीन पर रह रहे लोगों ने अपने मकानों को टूटता देख आंसू बहने लगे।

इस दौरान एसडीएम , राहुल साह, प्रियंक पांडे ऊर्जा निगम सहायक अभियंता , जीएस जनौटी लोनिवि सहायक अभियंता, नगरपालिका शिवराज राणा, एसआई दीपक बिष्ट, एस पी सीटी जगदीश चंद्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहें।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *