भरतपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही हथियार तस्कर पकड़ा, 6 देशी कट्टे व एक कारतूस बरामद
भरतपुर। जिले में लगातार अवैध हथियारों से फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही थीं। इन्हें देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने अवैध हथियार के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ था। जिसके चलते जिले भर में पुलिस अलर्ट मोड पर थी। अटल बंद थाना पुलिस ने एक अवैध हथियार के तस्कर को पकड़ा है, उसके कब्जे से 6 अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने मीडिया के साथ यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि जिले की पुलिस अवैध हथियारों की फैक्ट्रियों व अवैध तस्करों को तलाश में जुटी हुई थी। शहर की अटलबंद पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार तस्कर को पकड़ा।
कच्छावा ने बताया कि शहर के अटलबंद थाना क्षेत्र स्थित बीना महल के पास मुखबिर की सूचना पर जितेंद्र उर्फ जीतू को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6 अवैध देसी कट्टे 315 बोर, 1पोना 12 बोर व जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद किए हैं।
आरोपी की पहचान चिकसाना थाना क्षेत्र के पीपला गांव के जितेंद्र के रूप में हुई है। पकड़े गए अवैध हथियार तस्कर से पुलिस गहनता के साथ पूछताछ कर रही है कि आखिर इतने हथियार लेकर वह किसको देने वाला था या हथियारों को लेकर कहां जा रहा था।