दवा की दुकान को भी चोरों ने नहीं बक्शा मेडिकल स्टोर से महंगी कलाई घड़ी के साथ दवाएं भी चुरा ले गये चोर


दवा की दुकान को भी चोरों ने नहीं बक्शा मेडिकल स्टोर से महंगी कलाई घड़ी के साथ दवाएं भी चुरा ले गये चोर

कामां चोरों के हौसले बुलंद बुलंद हौसलों के चलते कस्बे में लगातार हो रही है चोरियां कस्बे के बस स्टैंड के पास गुरुवार रात्रि को राजस्थान मेडिकल स्टोर की दुकान में काउंटर के दराज का ताला तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ हजारों की दवा के साथ एक कलाई घड़ी व कागजात चोरी कर ले गये मेडिकल मलिक हनीफ ने बताया कि शाम को दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे सुबह पड़ोसी द्वारा सूचना देने पर बताया कि आपकी दुकान के काउंटर का लॉक टुटा हुआ है दूकान पर जाकर देखा तो काउंटर का लॉक टूटा हुआ मिला जिसमे से चार हजार की कलाई घड़ी दवाइयां व कागजात गायब थे सूचना देने पर कामां थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर आसपास के सीसीटीवी खंगाल कर चोरों की छानबीन कर रही है


यह भी पढ़ें :  Players respond to coaches who really have their best interest at heart

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now