सीएम सलाहकार एवं विधायक श्री रामकेश मीना ने किया
शहर की कई सड़कों का भूमि पूजन व शिलान्यास एवं लोकार्पण
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 15 सितम्बर 2023। मुख्यमंत्री सलाहकार एवं गंगापुर सिटी विधायक रामकेष मीना ने नगरपरिषद गंगापुर सिटी शहरी क्षेत्र के कई वार्डों में जाकर सड़कों का भूमि पूजन व शिलान्यास किया साथ ही जनसुनवाई की।
विधायक रामकेश मीना ने गंगापुर शहर के विकास कार्यों की कड़ी में निम्न सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया-
शिलान्यास
1. वार्ड नं. 45 में एफ-सी-आई-गोदाम रोड़ डी-एस- स्कूल के पास से बृजलाल मीना के मकान होते हुए लक्कीराम मीना के मकान एवं नरेशी टोकसी से भरोसी टोकसी तक
2. वार्ड नं. 45 में अनिल के मकान से लेकर रामलाल मीना को शामिल करते हुए चिरंजीलाल मीना के मकान तक
3. वार्ड नं. 45 में मंगल मीना के मकान से लेकर रामभरोसी रानौली वाले के मकान तक
4. वार्ड नं. 45 में रिको पानी की टंकी से पिन्टू मीना पहाड़ी वाले की गली तक
5. वार्ड नं. 45 में मोहन महस्वा वाले के मकान से एफ.सी.आई.गोदाम रोड़ तक
6. वार्ड नं. 45 में वैशाली नगर रिको बुधराम गुर्जर से गिर्राज फौजी के मकान तक
7. वार्ड नं. 45 में हिण्डौन मैन रोड़ बृजमोहन मीना मैनेजर के मकान से मोहन माली ठेकेदार के मकान को शामिल करते हुए बत्तीलाल माली के मकान तक
8. वार्ड नं. 46 में कृपाल मीना से बाबूलाल एसएचओ होते हुए अमित मिठाई वाले से राजेश मीना तक
लोकार्पण
1. वार्ड नं. 46 में एफसीआई गोदाम से रामकेश मीना के फ्लेट तक
2. वार्ड नं. 46 में राधेश्याम से लेकर गंगासहाय पटवारी के मकान होते हुए ललिता धाकड़ तक
3. वार्ड नं. 47 में कैलाशी के मकान से लेकर नरोत्तम की गली तक
4. वार्ड नं. 47 मौजीराम मीना तहसीलदार से लेकर रामावतार धाकड़ वाली गली तक
इस दौरान विधायक का शहर के लोगों द्वारा माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक ने वार्डों में जनसुनवाई भी की। साथ ही जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुरूप गंगापुर विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। शहर के हर वार्ड में नई गुणवत्तापूर्ण सड़क बन रही हैं जिससे लोगों के आवागमन में सुविधा रहेगी। ये जो सड़कें बनी हैं और बनेंगी, वो 50 वर्षों तक चलने वाली गुणवत्तापूर्ण सड़कें बन रही हैं। गंगापुर में विकास के कार्यों के लिए कोई कसर नही छोड़ी जायेगी। आने वाले समय में गंगापुर शहर एक आदर्श शहर होगा। गंगापुर मंे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क के क्षेत्र मंे चहुंमुखी विकास करवाया है और ये विकास का सिलसिला आगे भी लगातार जारी रहेगा। विशेषकर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने गंगापुर को जिले की सौगात दी है, वो गंगापुर सिटी के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है। गंगापुर शहर में भाईचारा, आपसी सौहार्द हमेशा कायम रहे, यही हमारी सोच है।