Bharatpur : प्रशासन गांव के संग अभियान में उमड़ रहे लोग

Support us By Sharing

 एसडीएम ललित कुमार मीणा विकास अधिकारी सुरेश बागोरिया रहे मौजूद

भरतपुर-हलैना प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे दो प्रशासन गांव के संग अभियान में ग्रामीण उमड़ रहे हैं और स्वयं का काम होने पर खुशी खुशी घर लौटकर राजस्थान सरकार एव प्रशासन को धन्यवाद देते हुए उनकी सराहना कर रहे हैं
। साथ ही ये स्वास्थ,पेंशन,रसद, बिजली,मनरेगा आदि विभाग के कार्य होते ही क्षेत्र के लोग खुशी से झूम उठते हैं और उनके कार्य पूरा होने के बाद जब कैंप स्थल से घर को लौटते हैं तो उनके मुख से एक ही शब्द सुनाई देता है कि मुख्यमंत्री हो तो अशोक गहलोत जैसा,जिन्होंने प्रदेश की प्रजा को लाभकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए महंगाई राहत कैंप , प्रशासन गांव के संग शिविर की 24 अप्रैल से शुरुआत की जो कैंप 30 जून 2023 तक आयोजित होंगे। ग्राम पंचायत हलैना पर 21 मई से दो दिवसीय प्रशासन गांव के संग शिविर का शुभारंभ हुआ जिस शिविर में उपखंड अधिकारी ललित कुमार मीणा विकास अधिकारी सुरेशचन्द बागोरिया, तहसीलदार सुरेश कुमार जाटव, नायब तहसीलदार अमित कुमार सरपंच दीपेश कुमार जाटव, अति काश अधिकारी रतन सिंह गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य संजय गुप्ता,ग्राम विकास अधिकारी लोकेश कसाना आदि ने ग्रामीणों को प्रशासन गांव के संग तथा महंगाई राहत कैंप की विस्तार से जानकारी दी और लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका समाधान भी कराया गया। इस दो दिवसीय कैंप के पहले दिन 240 जनों का काम मौके पर ही ने पाया गया और सरकार की योजनाओं से भी जोड़ा गया प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ-साथ महंगाई राहत कैंप का भी आयोजन हो रहा है जो कैंप 21 अप्रैल से जारी है अब तक 36 सौ परिवार सरकार की 10 योजनाओं का लाभ उठा चुके हैं।
महंगाई राहत कैंप में 3586 परिवारों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है ।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *