एनएसएस का स्वच्छता ही सेवा अभियान
सवाई माधोपुर 15 सितम्बर। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर के निर्देश अनुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान के पहले दिन शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में एन एस एस की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में प्लास्टिक मुक्त वातावरण के लिए स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर में प्लास्टिक कचरे का निस्तारण किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर गोपाल सिंह ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा बताया कि प्लास्टिक एक चिंताजनक प्रदूषण है जिसे नष्ट होने में काफी समय लगता है इसलिए सभी को प्लास्टिक रिसाइकिलंग के बारे में गंभीरता से सोचना होगां एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर प्रियंका सैनी, मनीषा शर्मा, मनमोहन शर्मा एवं परीक्षित हाडा ने सभी स्वयंसेवकों को अपने आसपास के वातावरण को प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए जागरूक किया।