ट्रिपल मर्डर से दहला कौशांबी आक्रोशित परिजनों ने फूंके कई घर पूरा गांव धुआं-धुंआ

Support us By Sharing

मृतक के परिजनों की मांग हत्यारों के घर चले बुलडोजर, तब करेंगे अंतिम संस्कार

कौशाम्बी। संदीपनघाट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव में ज़मीनी विवाद में बृहस्पतिवार की रात में सनसनीखेज़ वारदात को अंजाम दिया गया झोपड़ी में सो रहे बाप-बेटी और दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह मिली तीनों की खून से लथपथ लाश। आक्रोशित मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। हत्या से गुस्साए परिजनों ने तोड़फोड़ करते हुए विपक्षियों के घरों में आग लगा दी। गांव में आगजनी से कई घर फूंके इस दौरान बाइक, चार पहिया, झुग्गी-झोपड़ी सब जलकर ख़ाक हो गए देखते ही देखते गांव में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। ट्रिपल मर्डर एवं आगजनी से दहला इलाका! शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि ज़मीनी विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है इस बीच पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया हालात को काबू में करने के लिए भारी पुलिस फ़ोर्स की तैनाती की गई है मौके पर खुद पुलिस महकमे के बड़े अधिकारी पहुंचे एडीजी भानु भास्कर, कमिश्नर विजय विश्वास पंत, आईजी, एसपी आदि ने घटनास्थल पर जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की। हाला कि परिजन काफ़ी गुस्से में थे उन्होंने पुलिस के सामने हत्या के आरोपियों के घर बुलडोजर से गिराने की मांग की है। परिजनों ने कहा जब तक हत्यारों के घर नहीं गिरेंगे तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे फ़िलहाल पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का आश्वासन दिया है शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिले भर की भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ पीएसी बटालियन भी तैनात की गई है। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव खुद पूरे मामले की माॅनिटरिंग कर रहे हैं आला अफसरों के साथ मिलकर हालात को कंट्रोल किया गया है।जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है मामले में करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामित किया गया है।इस जघन्य वारदात के बाद बताया जा रहा है कि गांववालों ने पत्थरबाज़ी की जिसमें करीब 6 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए ।आला अधिकारियों के पूछताछ में जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान होरीलाल (62) बेटी बृजकाली(22) और दामाद शिवसागर (26) के तौर पर हुई है होरीलाल से जमीन को लेकर पड़ोस के लोगों से विवाद चल रहा था। कब्जे के लिए होरीलाल इसी विवादित जमीन पर झोपड़ी बनाकर रहता था गुरुवार की रात जब होरीलाल बेटी-दामाद के साथ झोपड़ी में सो गया था तभी नींद में ही किसी ने उनपर गोली चला दी, जिसमें तीनों की मौत हो गई। सुबह जब आस-पास के लोग जागे तो उन्होंने बाप-बेटी और दामाद की चारपाई में ख़ून से लथपथ लाश देखी इसके तुरंत बाद परिवार भी पहुंच गया और देखते ही देखते पूरे गांव में बवाल शुरू हो गया पुलिस की जांच चल रही है अधिकारियों का कहना है कि 03 लोगों की हुई हत्या के संबंध में अभियुक्त पंजीकृत कर दो अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा प्रयास किया जा रहा है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *