सामान्य जन को केंसर जागरूकता अभियान से जुड़ना ही होगा- राजस्व मंत्री जाट
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी में लिखी कैंसर की पूर्ण वैज्ञानिक जानकारी पर आधारित श्री नवग्रह आश्रम से प्रकाशित पुस्तक आयुष्मान भव का भीलवाड़ा डेयरी की आम सभा में किया। राजस्व मंत्री जाट ने इस पुस्तक को हिन्दी में सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सामान्य जन को कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस प्रकार की पुस्तकों का प्रचार प्रसार कर घर घर तक पहुंचा कर अभियान से जुड़ना चाहिए।
इस मौके पर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी, चित्तौड़गढ़ डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, भीलवाड़ा सहकारी समिति रजिस्टार, जिला परिषद भीलवाड़ा के सीईओ, डेयरी का संचालक मंडल भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
राजस्व् मंत्री जाट ने श्रीनवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चोधरी द्वारा लिखित पुस्तक को आम जन के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि आज देश व दुनियां में केंसर के उपचार के लिए नवग्रह आश्रम द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वो सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने केसर उपचार व आयुर्वेद के प्रसार के लिए राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
श्रीनवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चोधरी ने बताया कि यह पुस्तक आज सर्वाधिक लोकप्रिय पुस्तक हो चुकी है। आश्रम की चिकित्सा पद्वति को लेकर आश्रम के जो मानक है उसे डबलूएचओ भी प्रमाणित मान रहा है। यहां से प्रति शनिवार रविवार को उपचार के लिए पहुंचने वाले रोगियों की संख्या व ठीक होने वालों की संख्या को देखकर संपूर्ण भीलवाड़ा व शाहपुरा जिला गौरान्वित होता है।