गोरा का खेड़ा के 26 छात्रों का राज्य स्तर पर चयन

Support us By Sharing

ग्रामीणों ने शिक्षकों व छात्र छात्राओ का सम्मान किया

रायला क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरा का खेड़ा से 26 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन होने पर ग्रामीणों ने हर्ष जताया। प्रधानाचार्य जमनालाल तेली ने बताया कि बनेड़ा के (सालरिया कलां) में आयोजित 67वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग हैंडबॉल प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर 20 छात्र-छात्रों का राज्य स्तर पर चयन किया गया। चयनित छात्रों में 17 वर्ष वर्ग में नारायण जाट, महेंद्र जाट, सुभाष जाट, देवराज गुर्जर, दुर्गा लाल गुर्जर, समीर खां, 19 वर्ष में साहिल गुर्जर, देव गुर्जर, समीर खां, कमलेश गुर्जर, अशोक भील, मोहन लाल भील का चयन हुआ। तथा छात्रा वर्ग 17 वर्ष में खुशी जाट, सावत्रि वैष्णव, अंशु जाट, अनिता जाट, कोमल जाट व 19 वर्ष में प्रियंका बैरागी, किरण कुमारी जाट, गायत्री जाट का चयन हुआ। और वहीं रा उ मा वि गोरा का खेड़ा में आयोजित 67वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष हैंडबॉल प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर 6 छात्र-छात्रों का राज्य स्तर पर चयन किया गया। चयनित छात्रों में 14 वर्ष छात्र वर्ग में अर्जुन भील, करण भील का चयन हुआ। तथा 14 वर्ष छात्रा वर्ग में निशा जाट, कृष्णा कुमारी, वर्षा जाट, ममता कुमारी भील का चयन हुआ। ये सभी खिलाड़ी 67वीं राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में शाहपुरा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। ज्ञात हो कि गोरा का खेड़ा टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग 14 व 17 वर्ष में विजेता रही। और छात्र वर्ग 17 वर्ष 19 वर्ष उपविजेता रही।
ग्रामवासियों व छात्र-छात्राओं ने खिलाडियों का और शारिरिक शिक्षक रामनारायण गुलानिया और 17 व 19 वर्ष छात्रा टीम प्रभारी उषा जीनकर 19 वर्ष छात्र टीम प्रभारी महावीर सेन 17 वर्ष छात्र प्रभारी जयसिंह बेरवा 14 वर्ष छात्र प्रभारी सुश्री रेखा रेगर वह 14 वर्ष छात्र प्रभारी रमेश शर्मा और कार्यक्रम के संचालन डालचंद बलाई प्रथम सहायक सभी स्टाप का स्वागत कर राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।

ग्राम के युवाओ ने विद्यालय में पहुँचकर शिक्षकों का सम्मान किया जिसमे गजमल जाट, महावीर जाट, अमरचंद रायका, भंवर जाट, सुरेश जाट, तेजमल जाट, किशन जाट, बद्री गटाला, मनफूल जाट, अंकित जाट, सुशील वैष्णव सहित ग्रामीण मौजूद रहे थे ।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *