भरतपुर में आयोजित आई स्टार्ट आइडियाथॉन
16 सितंबर, भरतपुर। आईस्टार्ट, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग राजस्थान ने अपने राजीव गांधी इनोवेशन अवॉर्डी स्टार्ट अपकोड विद्या के सहयोग से शनिवार 16 सितंबर को आई स्टार्ट इनक्यूबेशन सेंटर, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, भरतपुर में पहली बार आई स्टार्ट आइडियाथॉन का आयोजन किया गया। इसमें भरतपुर संभाग के स्कूलों और कॉलेजों की 120 से अधिक टीमों ने पंजीकरण कराया। इन 120 टीमों में से स्कूल से 10 टीमें और कॉलेज से 10 टीमों के उद्योग विशेषज्ञों के सामने अपने स्टार्ट अप आइडिया को प्रस्तुत करने का मौका दिया गया। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए अपनी रचनात्मक मानसिक कुशलता दिखाने का एक अनूठा अवसर था।
मुख्य अतिथि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के उपनिदेशक पुष्पेंद्र कुंतल , श्रीमती काजल सिंह डायरेक्टर डीपीएस स्कूल भरतपुर, सदेश कुमार एवं अन्य गणमान्य मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कोड विद्या के बिजनेस हेड अंकित टाक ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
मुख्य अतिथि श्री कुंतल भरतपुर ने बताया कि स्कूलों एवं कॉलेजों के प्रतिभाशाली छात्र- छात्राएं ऐसे हैं जिनके पास विशिष्ट आइडिया होता है लेकिन वह उसे सही मंच पर प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं। उनमें बाधाएं आती हैं या फिर उन्हें उचित मार्ग दर्शन की आवश्यकता होती है। राजस्थान सरकार आई स्टार्ट एवं सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के माध्यम से उन युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जिन्हें आवश्यक मंच और प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है ताकि वह अपने नवाचारों को प्रकट कर सके। आई स्टार्ट आइडियाथॉन ने सभी छात्रों को समान अवसर प्रदान किया है चाहे वह सरकारी या निजी स्कूलों के हो, शहरी या ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े हो।
कॉलेज टीम के विजेताओं को क्रमशः प्रथम पुरस्कार सुमन जनार्दन मलोट इंस्टिट्यूट ऑफ़मैनेजमेंट द्वितीय पुरस्कार शिवमदुबे गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज भरतपुर एवं तृतीय पुरस्कार के एम गुरुवेश्वरीने जीता। स्कूल टीम के विजेताओं को क्रमशः प्रथम पुरस्कार अक्षत गोयल टीएम इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय पुरस्कार रिचा चौधरी एवं उनकी टीम डीपीएस भरतपुर एवं तृतीय पुरस्कार लवीना टीएम इंटरनेशनल स्कूल भरतपुर ने जीता। यह आयोजन भरतपुर संभाग के बीच नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुआ। यह मंच छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने और अनुभवी पेशेवरों से सीखने का एक सुनहरा अवसर रहा।