बयाना में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च, आमजन से भी किया संवाद
बयाना 16 सितंबर। बयान में शनिवार को कोतवाली पुलिस की ओर से कस्बे में शाम के समय पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार ने बाजारों में व्यवसाईयों व आमजन से भी संवाद करते हुए बाजारों में सड़कों पर जगह हो रहे अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने और यातायात को सुचारू बनाए रखने में तथा अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए उनसे संबंधित सटीक सूचनाऐ पुलिस को दिए जाने की अपील करते हुए कहा कि इससे अपराध व अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस को भी सहूलियत रहेगी। पैदल मार्च में टाउन चौकी प्रभारी निर्भय सिंह गुर्जर भी शामिल थे। पुलिस के इस फ्लैग मार्च को देखकर एक बार तो लोगों में हलचल मच गई थी। इस दौरान कोतवाली प्रभारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह फ्लैग मार्च आम जन में विश्वास और अपराधियों में भय कायम करने के लिए निकल गया है। उन्होंने बताया कि बयाना क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा कायम करने व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए भी विशेष अभियान चला रखा है। उन्होंने बताया कि कस्बे के स्टेट हाईवे पर दुर्घटनाओं की रोकथाम व यातायात को सुगम बनाने के लिए इस स्टेट हाईवे पर हो रहे अतिक्रमणों की रोकथाम के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाएगा उन्होंने सभी व्यापारिक व सामाजिक संगठनों से भी पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।