विदेशी सरजमीं पर भारत की छाप

Support us By Sharing

मूक बधिर पहलवान का बृज मेवात में जोरदार स्वागत

विदेशी सरजमीं पर भारत की छाप

डीग- जिले के पहाड़ी उपखंड के छोटे से गांव भैसेडा निवासी दिव्यांक पहलवान घनश्याम गुर्जर विदेश में तिरंगा लहराने के बाद शनिवार को अपने जन्मभूमि की ओर आया तो बृज मेवात क्षेत्र के लोगों ने हरियाणा बॉर्डर से ही जोरदार स्वागत करना शुरू कर दिया ,सैकड़ों गाड़ियों के साथ आ रहे घनश्याम गुर्जर का हजारों लोग हरियाणा राजस्थान बॉर्डर पर इंतजार कर रहे थे,और घनश्याम पहलवान के आते ही बॉर्डर से हजारों लोगों ने घनश्याम का स्वागत करना शुरू कर दिया,घनश्याम डीजे ,मेडल के साथ खुली गाड़ी में सभी को इतने बड़े स्वागत कार्यक्रम पर धन्यवाद भी दे रहा था,पहलवान का बृज क्षेत्र से टेकचंद पूर्व चैयरमैन ,सरपंच राजेश गुर्जर,भीमसिंह,उदय सिराधना,सहित हज कमेंटी के पूर्व चैयरमैन अनस आमीन पठान ने भी स्वागत किया घनश्याम पहलवान ने कजाकिस्तान में हाल ही में हुई विश्व रेसलिंग चैम्पियनशिप में दोनों वर्गों में मैडल जीते, घनश्याम गुर्जर ने फ्री स्टाइल रेसलिंग कुश्ती में 97 किलोग्राम वजन में स्वर्ण पदक भारत के नाम किया घनश्याम ने कजाकिस्तान के पहलवान को 2-8 से मात दी उसके बाद फाइनल राउंड में आर्मीनिया के पहलवान को 4-8 से शिकस्त दे कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, घनश्याम ने ग्रीको रोमन में कांस्य पदक जीता, घनश्याम पहलवान को कुश्ती के क्षेत्र में अपने गांव,जिला अपने देश का नाम रोशन किया है।

विदेशी सरजमीं पर भारत की छाप

स्थानीय पुलिस रही गायब:-अपने देश का नाम रोशन करने वाले पहलवान के अपनी जन्मभूमि पर लौटते समय इतना भव्य स्वागत हुए की ट्रेफिक जाम हो गया,स्थानीय पुलिस की तरफ से न एस्कॉर्ट मिली और न ही कोई ट्रेफिक पुलिसकर्मी ट्रेफिक संभालने वाला नही दिखा जिससे कस्बे में घंटो जाम के हालत रहे, जबकि कार्यक्रम तीन दिन पूर्व ही तय हो गया था।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *