मुस्लिम समाज प्रतिभा सम्मान में विधायक रहे मुख्य अतिथि
गंगापुर सिटी के शाह समाज एकता कमेटी द्वारा आयोजित प्रथम मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह मे विधायक रामकेश मीना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस दौरान आयोजनकर्ताओं द्वारा विधायक का स्वागत 51 किलो की फूलों माला एवं साफा पहनाकर किया गया। मुस्लिम समाज के उलेमाओं एवं प्रबुद्धजनों द्वारा भी विधायक का माला पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक मीना ने भी मंच पर उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज की 125 प्रतिभाओं को सम्मान प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर उनका सम्मान कर हौसला अफजाई विधायक मीना द्वारा की गई।
विधायक मीना द्वारा अपने सम्बोधन में शाह समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह की तारीफ करते हुए कहा कि पहली बार इस समाज द्वारा ऐसा कार्यक्रम रखा गया है और अपने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए बहुत अच्छी पहल है। जिस समाज में शिक्षा के प्रति जारूकता आ जाये उस समाज को प्रगति करने से कोई नही रोक सकता। सम्मान समारोह आयोजित मुस्लिम समाज के बच्चों को शिक्षा के मामले में आगे बढाने और हौंसला अफजाई करने का जो कदम शाह समाज ने बढाया है, उसको रूकने नही देना है निरन्तर इस तरह के आयोजन कर समाज और बच्चों को नई दिशा देना है। शिक्षा में रूचि लेकर आगे बढ़ने की जिसने ठान ली उसका भविष्य उज्ज्वल एवं सर्वांगीण विकास होगा। मुस्लिम समाज के बच्चों-बच्चियों को शिक्षित होकर अपने माता-पिता, शहर-गांव, देश-प्रदेश का नाम रोशन करना चाहिए। विधायक मीना ने प्रतिभा सम्मान समारोह में चयनित मुस्लिम समाज के बच्चे-बच्चियों के लिए अपनी ओर से 51,000 रू. प्रोत्साहन राशि की घोषणा की जिस पर सभी ने तालियों के साथ विधायक का धन्यवाद किया।