रक्तदान शिविर लगाकर मनाया मोदी का जन्मदिन

Support us By Sharing

151 रक्तदाताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

सवाई माधोपुर, दिनांक 17 सितंबर (राजेश शर्मा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के73वें जन्मदिन के अवसर पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी सवाई माधोपुर के तत्वाधान मे भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष भवानी सिंह मीणा टीम द्वारा विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आलनपुर स्थित एक मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया |
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मे 151 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया | जिला मीडिया प्रभारी भाजपा सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ रामद्वारा के महंत श्रीराम महाराज द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया| उसके बाद महाराज द्वारा धर्म और संस्कृति पर कार्यकर्ताओ को मार्गदर्शन दिया। शर्मा के अनुसार इसके बाद रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुआ जिसमे विधानसभा क्षेत्र के लोगो ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया और शिविर में 151 कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया | रक्तदान शिविर के समापन पर भवानी सिंह मीणा ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए मोदी के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि मोदी हमारे देश के युग पुरुष है उन्होंने देश को विकास की नई दिशा दी और देश का मान सम्मान पूरे देश मे मान बढ़ाया है | ऐसे प्रधानसेवक के रूप मे हमको मोदी का मिलना हम सबके लिए गर्व का विषय है | इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने भी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जिन कार्यकर्ता ने रक्त दिया उनके प्रति पार्टी हमेशा आभारी रहेगी साथ ही उन्होंने 2023 और 2024 में कमल के फूल को चुनकर भाजपा की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओ से आह्वान किया | रक्तदान शिविर में भवानी सिंह मीना की पत्नि सहित11 जोड़ो ने भी पहली बार स्वैच्छिक रक्तदान किया | जिला प्रवक्ता के अनुसार इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ भरतलाल मथुरिया, जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह राजावत, मीरा सैनी, जिला महामंत्री चंपालाल मीणा, जिला मंत्री दीनदयाल मथुरिया, हरफूल मरमट, पूर्व जिला महामंत्री देवेन्द्र सिंह राठौड़, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रीतम चौधरी, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष कपिल जैन, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष तनवीर अहमद, पूर्व जिला मंत्री जंबू कुमार जैन, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मुरली गौतम, हेमंत सिंह राजावत, कन्हैयालाल सैनी, कुंडेरा मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष आकाश भारद्वाज, महिला मोर्चा जिला महामंत्री सीमा गौतम, मौसमी मीणा, सावित्री शर्मा, संतोष मथुरिया, कनकलता शर्मा, हेमलता शर्मा, मीना जैन, चंचल शर्मा, अजय बसवाल, महेन्द्र गोहिल, ओम चोपड़ा, शिवकुमार पारीक, चेतन शर्मा, अजय गौतम, अमित चौधरी, रूपसिंह मीणा, सोनू सैनी, पार्षद नीरज मीणा, रमेश बैरवा, चंचल सैनी, शंकर कोशाली, मोतीलाल सरपंच, मीठालाल मीना, शिवू दौलतपुरा, बुद्धिप्रकाश मीणा, प्रहलाद शर्मा, रामसिंह मीणा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *