न्यायिक अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित
सवाई माधोपुर 17 सितम्बर। राजस्थान स्टेट ज्यूडिशियल एकेडमी, जोधपुर के निर्देशानुसार सवाई माधोपुर, टोंक एवं दौसा के न्यायिक अधिकारियों की कार्यशाला सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर स्थित एक होटल में 17 सितम्बर को आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता न्यायाधिपति महेंद्र कुमार गोयल, न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय पीठ जयपुर द्वारा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ न्यायाधिपति द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यशाला में मुख्य विषय सरकार और लोकसेवकों के विरुद्ध दीवानी कार्यवाही करने एवं संपत्तियों की जप्ती और उनके निस्तारण से संबंधित कानूनों की जानकारी देना था। इस संबंध में उन्होने धारा 451, 452, 457 सीआरपीसी, धारा 80 सीपीसी और खान व भूविज्ञान तथा वन अधिनियम, आर्म्स एक्ट और आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत जप्त किए जाने वाली संपत्ति, हथियार, सामग्री की विस्तृत व्याख्या करते हुए उपस्थित न्यायिक अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया।
इस अवसर पर अतुल कुमार सक्सेना, जिला एवं सेशन न्यायाधीश, सवाई माधोपुर ने न्यायाधिपति एवं समस्त उपस्थित न्यायिक अधिकारियों का स्वागत किया एवं श्रीमती भावना भार्गव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सवाई माधोपुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यशाला में अतुल कुमार सक्सेना जिला एवं सेशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर के साथ-साथ अय्यूब खान जिला एवं सेशन न्यायाधीश टोंक, राजेंद्र कुमार जिला एवं सेशन न्यायाधीश दौसा, कार्यक्रम की प्रभारी अधिकारी श्रीमती पल्लवी शर्मा न्यायाधीश विशिष्ट न्यायालय एससीध्एसटी सवाई माधोपुर एवं तीनों न्यायक्षेत्र के न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे।