25 सितंबर को परिवर्तन संकल्प महासभा में हजारों भाजपाई जाएंगे

Support us By Sharing

25 सितंबर को परिवर्तन संकल्प महासभा में हजारों भाजपाई जाएंगे

भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक आज भाजपा जिला कार्यालय पर अजमेर संभाग सह प्रभारी अतरसिंह भडाना के मुख्य आतिथ्य, जिला प्रभारी रतनलाल गाडरी के सानिध्य एवं जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई , जिसमे आगामी 25 सितंबर को जयपुर के सांगानेर स्थित दधिया ग्राम में आयोजित होने वाली परिवर्तन संकल्प महासभा मे जाने की तैयारी हेतु , देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़े सहित विभिन्न संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई।

अजमेर संभाग सहप्रभारी अतरसिंह भडाना ने बैठक में कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य में होने जा रही परिवर्तन संकल्प महासभा को सफलतम बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना होगा । जिला प्रभारी रतनलाल गाडरी ने बैठक में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों सहित जिले के समस्त कार्यकर्ताओं से परिवर्तन संकल्प महासभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए हजारों की संख्या में 25 सितंबर को जयपुर के संगानेर स्थित दाधिया ग्राम पहुंचने का आह्वान किया , उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा का समापन होने जा रहा है पर यह तो अभी शुरुआत है। उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों के लिए पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी प्रदान की और बताया कि परिवर्तन संकल्प महासभा की तैयारियों को लेकर जिले में 20 सितंबर को सभी मंडलों एवं 21 सितंबर को सभी शक्ति केंद्रों पर बैठकों का आयोजन किया जाएगा। शहर विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी ने कहा कि भीलवाड़ा जिले के संगठन और कार्यकर्ताओं में इतना जबरदस्त जोश और उत्साह है कि परिवर्तन महासभा में भीलवाड़ा का अलग ही नजारा दिखाई देना चाहिए जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि लोगों की भावनाएं भाजपा के साथ जुड़ती जा रही है, इसका परिणाम परिवर्तन संकल्प महासभा में होने वाली उपस्थिति के रूप में नजर आएगा । आसींद विधायक जब्बरसिंह सांखला ने कहा कि जिले में आसींद से परिवर्तन यात्रा का भव्य स्वागत हुआ था, अब समापन में भी आसींद की वैसी ही भागीदारी रहेगी भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया की बैठक में शाहपुरा नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने भी क्षेत्र से अच्छी संख्या में कार्यकर्ताओं के महासभा में पहुंचने की बात कही पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कहा कि जिले में परिवर्तन यात्रा की सफलता कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है । उन्होंने परिवर्तन संकल्प महासभा में भागीदारी के लिए मंडल स्तर से लेकर शक्तिकेंद्रों एवं बूथ स्तर तक बैठक कर तैयारी करने की बात कही ।
बैठक में जिला प्रमुख बरजीदेवी भील, उपजिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगवानसिंह चौहान, धनराज गुर्जर, सभापति राकेश पाठक उपसभापति रामनाथ योगी, पूर्व विधायक बद्रीप्रसाद गुरुजी, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया भी मंचासीन रहे ।

बैठक के दौरान जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के अलग अलग समूह बनाकर परिवर्तन संकल्प महासभा सहित आगामी कार्यक्रमों की कार्ययोजना एवं रूपरेखा पर चर्चा की गई एवं पदाधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। इससे पूर्व बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के बाद जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर ने राष्ट्र गीत के संगान के साथ किया । बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी एवं जिला महामंत्री वेदप्रकाश खटीक ने किया।

बैठक में जिला महामंत्री मुरलीधर जोशी, कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू पालीवाल, पूर्व सभापति मंजू चेचाणी, रूपलाल जाट, गोविंदसिंह राजपूत, उमाशंकर पारीक, घनश्याम सिंगीवाल, मनीष पालीवाल, अनिल सिंह जादौन, रामसिंह शक्तावत, डा राजासाध वैष्णव, गोपालचरण सिसोदिया, गोपालसिंह चुंडावत, राजेश सेन, महेंद्र मीणा, लादुलाल गुर्जर, अनिल पारीक, मुकेश शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, अंकुर बोरदिया मनोज बुलानी, पंकज मानसिंहका, भूपेंद्र सिंह राणावत, पियूष सोनी, सुरेंद्रसिंह मोटरास, धर्मवीर सिंह कानावत, बाबूलाल आचार्य,राजेश पारीक, परमेश्वर लोहार, मणिराज सिंह, हरिलाल जाट, रितुशेखर शर्मा, अजय नौलखा, दिनेश सुथार, ज्योति आशीर्वाद, सुमित्रा पोरवाल, रेखा परिहार, मीनाक्षी नाथ सहित बड़ी संख्या में जिले एवम मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *