चंदीला एवं पंडा का पुरा में 66 लाख की लागत से बनाए गए राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्रों का विधायक ने किया लोकार्पण
सूरौठ। गांव चंदीला एवं पंडा का पुरा में राज्य सरकार की ओर से 66 लाख रुपए की लागत से बनाए गए राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्रों का क्षेत्रीय विधायक भरोसी लाल जाटव ने विधिवत रूप से लोकार्पण किया। इस मौके पर हिंडौन नगर परिषद सभापति बृजेश कुमार जाटव, हिंडौन पंचायत समिति के प्रधान विनोद कुमार जाटव, जिला परिषद सदस्य भूपेन्द्र सिंह सोलंकी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक चौधरी, कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी पुष्पेन्द्र गारूवाल, हरदयाल बेनीवाल, प्रकाश सोलंकी विशेष रूप से मौजूद रहे।
हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि राज्य सरकार ने गांव चंदीला में 30 लाख रुपए एवं रेवई ग्राम पंचायत के पंडा का पुरा में 36 लाख रुपए की लागत से राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण करवाया गया है। सूरौठ तहसील के गांव चंदीला में बनाए गए राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र का विधायक भरोसी लाल जाटव ने पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक जाटव ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र बनने से स्थानीय ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार हेतु अन्य शहरों एवं कस्बों में नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने विधायक जाटव एवं अन्य अतिथियों का साफे एवं मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। इसी तरह रेवई ग्राम पंचायत के पंडा का पुरा पट्टी नारायणपुर में 36 लाख रुपए की लागत से बनाए गए राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र का विधायक जाटव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर हरदयाल बेनीवाल, प्रकाश सोलंकी, ओम सिंह, लक्खी, वीरेंद्र, सरदार, धनपोल, रामदयाल, करतार सिंह, हरिसिंह, भूर सिंह ठेकेदार, पूरन, विक्रम, भूरसिंह ड्राइवर आदि ने विधायक जाटव एवं अन्य अतिथियां से विकास कार्यों के संबंध में परिचर्चा की।