संभाग की मांग के द्वितीय चरण में वकीलों ने काम बंद कर सौंपा ज्ञापन
सवाई माधोपुर 18 सितम्बर। सर्व समाज जनकल्याण सेवा समिति सवाई माधोपुर द्वारा सवाईमाधोपुर को संभाग बनाए जाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे आन्दोलन के प्रथम चरण में क्रमिक अनशन, जन जागरण व सविनय आन्दोलन विगत 6 सितम्बर से चलाया गया था। आन्दोलन को सभी लोगों का व्यापक सहयोग मिला सभी से मिलें भरपूर समर्थन व सहयोग से व्यापक प्रचार प्रसार एवं जन जागरण का उद्देश्य संफलता पूर्वक पूर्ण हुआ।
सर्व समाज के अध्यक्ष डॉक्टर नगेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रबुद्ध लोगों के सुझावों व सर्व समाज जनकल्याण सेवा समिति की धरना स्थल पर ही आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की आम जनसमुदाय को संभाग बनाए जाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे आन्दोलन की जानकारी मिल चुकी है। आगामी चुनावों का समय निकट है अतः समिति की बैठक में सर्व सम्मति से लिए गए निर्णयानुसार संभाग की मांग हेतु चलाए जा रहे आन्दोलन के द्वितीय चरण में सर्व समाज के पदाधिकारियों व प्रबुद्ध लोगों द्वारा प्रतिनिधि मंडल के द्वारा राज्यपाल, मुख्यमंत्री, संभाग पुनर्गठन समिति के अध्यक्ष रामलुभाया, मुख्य सचिव एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर संभाग की आवश्यकता व औचित्य को बताते हुए सवाई माधोपुर को संभाग बनाए जाने व इस संभाग में टौंक, करौली, गंगापुर सिटी व सवाई माधोपुर जिलों को मिलाकर संभाग बनाए जाने हेतु निवेदन किया जावेगा।
आन्दोलन के द्वितीय चरण का आगाज करते हुए सवाई माधोपुर बार एसोसिएशन के वकीलों ने सोमवार को समस्त न्यायायिक काम काज बंद रख कर सवाई माधोपुर को संभाग बनाए जाने की सर्व समाज की मांग के समर्थन में जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। इस अवसर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव, विष्णु कुमार गुर्जर, चिरंजी लाल बैरवा, बुद्धि प्रकाश मीना, उत्तम सोलंकी, भगवान दास माली हरिओम गौतम, रविन्द्र राजावत, विजेन्द्र विजयवर्गीय, चम्पा लाल मीणा व नरेन्द्र वैष्णव आदि उपस्थित रहे।