रामेश्वरम भवन का लोकार्पण कार्यक्रम 28 अक्टूबर को
श्रीनगर माहेश्वरी सभा एवं रामेश्वरम भवन समिति भीलवाड़ा के संयुक्त बैठक सम्पन्न
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्रीनगर माहेश्वरी सभा एवं रामेश्वरम भवन समिति भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में 18 सितंबर 2023 सोमवार को प्रातः 9.00 बजे रामेश्वरम भवन में उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्य समिति सदस्यों की बैठक हुई। सभा मंत्री संजय जागेटिया ने बताया कि बैठक का शुभारंभ भगवान महेश के छायाचित्र पर पुष्प, तिलक एवं दीप प्रज्वलित कर भवन समिति अध्यक्ष कैलाश कोठारी, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, मार्गदर्शक बंसीलाल सोडाणी एवं नगर अध्यक्ष केदार गगरानी ने किया। उसके पश्चात पधारे हुए सभी समाज बंधुओं का तिलक लगाकर स्वागत सत्कार किया गया। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि आज कि बैठक का मुख्य उदेश्य रामेश्वरम भवन लोकार्पण की घोषणा एवं आयोजन को सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियों का गठन करना रहा। भवन समिति अध्यक्ष कैलाश कोठारी ने बताया कि सभी के तन मन धन के सहयोग से विशाल आधुनिक सुविधा युक्त रामेश्वरम भवन की दूसरी बिल्डिंग का कार्य अंतिम चरण में है तथा 28 अक्टूबर 2023 को इसका लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न करवाने की जानकारी प्रदान की। साथ ही विभिन्न दानदाताओं के नाम लिखवाने हेतु आवश्यक सुझाव, जनरेटर सेट लगवाने एवं भवन व्यवस्था हेतु समाज जनों के सहयोग हेतु आवश्यक सुझाव मांगे। तथा साथ ही प्रदेश सभा एवं जिला सभा के तत्वाधान में 28 व 29 अक्टूबर 2023 को श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पदाधिकारी एवं कार्य समिति सदस्यों के बैठक भी होनी है इसके अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर के समस्त समाज बंधु इस बैठक में शिरकत करेंगे, प्रदेश सभा के निर्देशानुसार कार्य समिति बैठक की तैयारी की जाएगी। भवन समिति मंत्री राजेंद्र बिडला ने भवन निर्माण संबंधी विशेष जानकारी देते हुए 10 अक्टूबर 2023 तक प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय मंजिल का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा तथा ग्राउंड फ्लोर का कार्य जितना संभव हो पाएगा पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। भवन समिति कोषाध्यक्ष सुरेश कचोलिया ने लोकार्पण संबंधी कार्य हेतु विभिन्न समितियों मे सहयोग प्रदान करने तथा इस आयोजन को सफल बनाने हेतु स्वेच्छा से अपना नाम लिखवाने का आग्रह किया। अंत में सभाध्यक्ष केदार गगरानी ने आए हुए सभी सम्मानित समाज बंधुओ का अल्प निवेदन पर पधारने का धन्यवाद प्रदान किया तथा इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने हेतु सभी से तन मन धन के सहयोग करने का आह्वान कर बैठक की समाप्ति की घोषणा की। बैठक में सत्येंद्र बिड़ला, रामेश्वर काबरा, सत्यनारायण मूंदड़ा, नंदकिशोर झंवर, श्यामसुंदर सोमानी, जिला मंत्री रमेश राठी, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल राठी, उपाध्यक्ष अभिजीत सारडा, दिनेश पेड़ीवाल, प्रहलाद नुवाल, कोषाध्यक्ष गोपाल नरानीवाल, संगठन मंत्री प्रमोद कुमार डाड, सह मंत्री विनय माहेश्वरी, राजेन्द्र तोषनीवाल, कृष्णगोपाल जागेटिया, रमेश बाहेती, मनोज नवाल, कैलाश मूंदड़ा, सुरेश बिड़ला, अशोक मूंदड़ा, रामनिवास डाड, राकेश काबरा, दीपक समदानी, सुभाष लढ़ा, अशोक चेचानी, जगदीश सोनी, श्यामसुंदर समदानी, दिनेश राठी, सुरेश आगाल, सुरेश पोरवाल, दिनेश कचोलिया, जगदीश काष्ट, अरविंद कुमार राठी आदि अन्य समाजजन उपस्थित थे।