कला कौशल शिविर में बढ़चढकर प्रवेश ले रही युवतियां
सवाई माधोपुर 18 मई। हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य के वार्षिक कार्यक्रम एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद प्रसाद बंसल पदेन जिला मुख्य आयुक्त हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के आदेशानुसार शहर सवाई माधोपुर के राउमावि (आदर्श शाला परिसर) में चल रहे कला कौशल शिविर में विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए शहरी क्षेत्र की बालिकाएं, युवतियां एवं घरेलू महिलाएं बढ़-चढ़कर प्रवेश ले रही हैं।
शिविर संचालक एवं जिला सचिव रूपनारायण गुर्जर ने बताया कि शिविर में पहले दिन ही 50 से अधिक युवतियों एवं महिलाओं ने प्रवेश ले लिया है। यह शिविर डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर (गाइड) श्रीमती अरुणा गौतम के निर्देशन में श्रीमती निशा सैनी, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती फौरन्ती मीणा, रामहेत मीणा एवं सभी विषय विशेषज्ञों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं शिविर के दौरान आयोजित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से महिला अधिकारों एवं राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी विभिन्न लोकहितकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है।