भाजपा की परिवर्तन यात्रा के बाद अब राज्य के कैबिनेट मंत्री के प्रोग्राम में भी भीड़ जुटाने को बुलानी पड़ी डांसर
बयाना 19 सितंबर । प्रदेश में भाजपा की ओर से निकल गई परिवर्तन यात्रा के दौरान भरतपुर जिले के एक विधानसभा क्षेत्र में भीड़ जुटाने के लिए एक डांसर को बुलाने की सुर्खियों के बाद अब राज्य के एक कैबिनेट मंत्री के प्रोग्राम में भी भीड़ जुटाने के लिए आयोजकों को डांसर बुलाकर डांस करवाना पड़ा और लोक गायक कलाकार भी बुलाने पड़े। जिससे अब लोगों को यह सोचने को मजबूर कर दिया है कि क्या अब राजनीतिक कार्यक्रमों से लोग ऊबने लगे हैं या फिर कार्यक्रमों में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए ऐसा करना पड़ता है। यह मामला है बयाना उपखंड के गांव खानखेड़ा का जहां राज्य के पीडब्ल्यूडी व कैबिनेट मंत्री के प्रोग्राम में एक डांसर को बुलाकर डांस भी करवाना पड़ा और लोक गायक कलाकारों से गायन भी करवाना पड़ा ।अब यह डांस और गायन लोगों में खास चर्चा का विषय बना हुआ है। कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव के खानखेड़ा गांव में आयोजित सड़क लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में इस लोक डांसर ने जमकर ठुमके लगाए व तालियां बटोरी वही कैबिनेट मंत्री का भी चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। आपको बता दें इससे पहले भरतपुर जिले के कामां विधानसभा क्षेत्र में भी ऐसा ही हुआ था। तब भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान आयोजकों को एक मशहूर डांसर बुलाकर डांस और लोक गायन कराना पड़ा।यही नहीं कई नेताओं को भी उनके साथ ठुमके लगाने पड़े।