21 और 22 सितम्बर को भगवान श्री देवनारायण का रात्रि जागरण एवं विशाल मेला
गंगापुर। सिटी पंकज शर्मा। 20 सितम्बर 2023। देव सप्तमी के शुभ अवसर पर गुर्जर समाज के विशाल मेले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस शुभ अवसर पर विभिन्न गांवों से पैदल यात्रा आएंगी। गुरुवार शाम को भजन संध्या एवं शुक्रवार को विशाल मेला एवं गुर्जर समाज की विशाल आम सभा का आयोजन होगा। जयपुर रोड़ हिंगोटिया स्थित भगवान देवनारायण के मंदिर पर देवसप्तमी के अवसर पर 21 सितम्बर गुरुवार को रात्रि जागरण एवं 22 सितम्बर शुक्रवार को गुर्जर समाज का विशाल मेला आयोजित किया जाएगा। गुर्जर समाज के युवा जिला अध्यक्ष एवं आयोजन से जुड़े मनोज कुमार गुर्जर कुनकटा ने बताया कि मेले की पूर्व संध्या पर गुरुवार को रात्रि जागरण में जोधपुरिया के मोहनलाल भोपा एवं पार्टी के द्रारा रात्रि को भगवान का फूल प्रकाश किया जाएगा।और भजन संध्या होंगी जिसमें भगवान देवनारायण के गीतों द्रारा रात्रि जागरण होंगा। साथ ही शुक्रवार को विभिन्न गांवों से पैदल यात्रा अपना झंडा लेकर आएंगी।मेला समिति के द्रारा पैदल यात्रियों का स्वागत किया जाएगा एवं झंडा पूजन किया। शुक्रवार को देवसप्तमी पर देवनारायण मंदिर प्रांगण में मेला एवं विशाल आमसभा आयोजित की जाएगी।जिसमें मंदिर के विकास व समाज सुधार के बारे विचार विमर्श किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर,कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रधान मंजू गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख मिट्ठूलाल गुर्जर, पूर्व प्रधान हरगोविंद कटारिया होंगे। बुधवार को देवनारायण मंदिर कमेटी,मेला कार्यकारणी एवं समाज के पंच पटेलों की तैयारी बैठक आयोजित की गई।जिसमें विशाल आमसभा एवं मेले की तैयारियों पर चर्चा की गई।
इस दौरान आयोजन से जुड़े जिला अध्यक्ष मनोज कुनकटा ने बताया कि मेला अध्यक्ष ओमप्रकाश गुर्जर,मेला उपाध्यक्ष मोहरसिंह फौजी,मेला संयोजक राजाराम चपराना,मेला सहसंयोजक कांजी तोंगड़,अध्यक्ष शिवलाल डोई,रामेश्वर बाबूजी,नत्थू पटेल,रामेश्वर नेताजी,श्रीमोहर आस्ट्रोली,रामकेश छंगा,रायसिंह फिरासपुर,सुरेश पलासोद,राधामोहन कम्पाउंडर,ज्ञानसिंह खटाना,हरिसिंह गावड़ी,बब्बू हिंगोटिया सहित अनेक पंच पटेल मौजूद रहे।