चर्म प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
सवाई माधोपुर, 20 सितम्बर। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, सवाई माधोपुर द्वारा चौथ का बारवाड़ा के रैगर मौहल्ले में आयोजित दो माह के चर्म प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण प्रभारी पंकज कुमार मीना ने बताया कि कार्यक्रम में 20 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा भाग लिया गया जिसमें प्रशिक्षण आर्थियों के द्वारा लैदर के बैग, बेल्ट, पर्स, चाबी के छल्ले आदि सामान बनाए गए।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इन प्रशिक्षणाथियों द्वारा आर्टिजन कार्ड बनवाया जा सकेगा, जिससे स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा संचालित योजना मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना का लाभ लिया जा सकेगा। इस योजना में आर्टिजन हेतु स्वयं का व्यवसाय शुरू करने अथवा पूर्व स्थापित व्यवसाय को विस्तार देने के लिए 3 लाख रूपये तक का बिना ब्याज ऋण प्राप्त करने का प्रावधान है।
सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार जैन ने बताया कि आर्टिजन्स कार्ड बनवाने के बाद विश्वकर्मा कामगार योजना के तहत 5 हजार रुपये तक के टूल किट सरकारी सहायता से ख़रीदे जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि ऑर्टिजंस को अपना सामान ऑनलाईन बेचने के लिए राज्य सरकार द्वारा ई-बाजार पॉर्टल भी विकसित किया गया है। पोटर्ल के माध्यम से आर्टिजन घर बैठे सामान बेच सकते है। सरकार द्वारा संचालित चर्म प्रशिक्षण योजना में प्रशिक्षण के साथ सहभागियों को पॉच सौ रूपये प्रति माह स्टाईपेंड भी प्रदान किया गया। इस दौरान वरिष्ठ सहायक सूर्य प्रकाश नामा, मास्टर ट्रेनर सुरेश आदि उपस्थित रहे।