67 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बरौली चौथ में प्रारंभ
डीग। अमरदीप सैन। डीग जिले के गांव बरोली चौथ में पहली बार तीन दिवसीय 67 वी जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें एसडीएम डॉ रवि कुमार गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जिन्होंने ध्वजारोहण कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर एसडीएम ने मौके पर मौजूद प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहा कि छात्रों को खेलकूद प्रतियोगिता को पढ़ाई की तरह लेना चाहिए। वही इस मौके पर अतिरिक्तब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश फौजदार ने कहा कि आज कल युवा मोबाइल एवं टीवी की तरफ अग्रसर हो रहे हैं। जिससे उनके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। वही सरकारी अस्पताल में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के पद पर तैनात गांव बरौली चौथ के ही रहने वाले डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि एसी प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्र में छुपी हुई प्रतियोगिताएं सामने आती हैं। जो आगे चलकर जिला एवं राज्य स्तर पर गांव का और अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हैं।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य रणधीर सिंह ने कहा कि इस बार 17 एवं 19 आयु वर्ग की छात्र एवं छात्राओं की प्रतियोगिता करवाई जा रही है। जिसमें करीब 6-6 टीमे बनाई गई है।
इसके साथ ही उपखंड अधिकारी एसडीएम में मतदान केंद्र संख्या 41 का निरीक्षण किया। निरीक्षण को दौरान मिली अवस्थाओं को लेकर बीएलओ, ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चावन को लेकर मतदान केंद्र पर एक रैंप बनाई जाए और मतदान केंद्र पर बाथरूम वगैरा की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही उन्होंने बीएलओ से कहा कि वह मतदान के लिए नामांकन से वंचित रही नव विवाहित महिलाओं का ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करें क्योंकि आज पंजीकरण का अंतिम दिन है।