बंगाली साधुओं की ब्रजयात्रा का कामवन में मंगल प्रवेश
कामां। वृंदावन स्थित प्राचीन मदनमोहन मंदिर के बंगाली संत दीनबंधु दास के सानिध्य सैकडो की संख्या बंगाली साधु-संतों की पदयात्रा ने कामा के तीर्थराज विमल कुण्ड पर पहुंची। जहां विमल बिहारी मन्दिर के सेवाधिकारी संजय लवानिया,गौरव विक्रम लवानिया,मदनगोपाल जी मन्दिर के महंत मोहन बाबा ,राधामाधव दास व अनेकों व्रजवासियों ने पदयात्रियों का स्वागत किया। यात्रा में शामिल सभी साधुओं के भोजन की व्यवस्था मदनगोपाल जी मन्दिर में सदियों से चली आ रही परम्परानुसार बाबा मोहनदास द्वारा की गई है।
दीनबन्धु दस बाबा ने बताया कि 551 वर्ष पूर्व यह वनयात्रा माधव गोडेश्वर सम्प्रदाय विरक्ताचार्य सनातन गोस्वामी महाराज द्वारा प्रारम्भ की गई थी। यह परम्परा सदियों से चली आ रही है। 31 दिवसीय यह यात्रा दो दिन कामवन विराजित सिद्धबाबा मन्दिर विमल बिहारी मन्दिर पर प्रवास के बाद राधाष्टमी को बरसाना प्रस्थान करेगी।