रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर प्रांगण में भजन संध्या एवं रात्रि जागरण का आयोजन
सवाई माधोपुर 20 सितम्बर। भगवान गणेश के जन्मोत्सव के उपलक्ष में रणथम्भौर स्थित भगवान श्री त्रिनेत्र गणेश जी के मंदिर प्रांगण में 19 सितम्बर की रात्रि 8.30 बजे से भजन संध्या एवं रात्रि जागरण का आयोजन हुआ।
रणत भंवर गणेश परिवार के अशोक खूंटेटा ने बताया कि जन्मोत्सव के उपलक्ष में त्रिनेत्र गणेश का संध्याकालीन आरती पर भी विशेष श्रृंगार किया गया व मंदिर प्रांगण को आकर्षक तरीके से 5000 गुब्बारे से सजाकर फूल बंगला झांकी भी सजाई गई। जन्मोत्सव पर भजन गायको द्वारा गणेश की बधाइयां गाई गई और हजारों की संख्या में उपस्थित भक्तों ने जमकर ठुमके लगाए व एक दूसरे को बधाइयां देकर गजानन को रिझाया। भजन संध्या में रणतभवर गणेश परिवार (समस्त भारत) के राष्ट्रीय स्तर के गायक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई रात्रि जागरण सुबह 5 बजे तक चला।
अशोक खूंटेटा ने बताया कि भजन संध्या के दौरान मेघा सूर्यवंशी ने जन्मे आज गणेश, हम तो नाचेंगे, पवन मेवाड़ा ने शिवगोरी के लाल का जन्मदिन मनाएंगे, अनिल बावरा ने तुम ना सुनोगे, तो कौन सुनेगा, विजय अग्रवाल ने गणपति के जन्मदिन पर, सारा भारत झूम रहा, रेखा राजस्थानी ने म्हाने प्यारो घनो लागे रे, गोरा को किंग गणेश, कमलेश जयसवाल ने रे मनवा चल तू रणथंबोर, जहां बिराजे देव गजानन देवों के सिरमौर, जगमोहन गोयल ने पार्वती मैया दे दे बधाई, लाला को जन्म सुन तेरे द्वारे आई, चेतना अग्रवाल ने हम आए शरण तुम्हारी, प्रभु सुन लो अरज हमारी, अशोक खुटेटा ने मने गणपति पर, भरोसो भारी है, देवा हरपल बात संभारी है, अन्तिमा शर्मा ने तूने अपनी शरण बिठाकर, कृपा बरसाई हम पर, सोनू गोयल ने मांगते ही रहते तुझसे सांझ सवेरे, ज्योती गौतम ने सेवा कर लो गणपति की, यह फिर साथ निभाएगा, पूजा सैनी ने कन-कन में तेरा वास प्रभु, जो करे दुखों का नाश प्रभु, शानू मंगल ने ले चालो म्हारा बालमा, मने गजानंद क मेडो, गुनगुन अग्रवाल ने मैंने लियो गजानंद नाम, लग गई लॉटरी, ज्योती स्वामी ने मरते दम तक सेवा में लगाए रखना, इतनी कृपा गणपतिजी बनाए रखना, रितिका, कुनिका अग्रवाल ने गजानन तेरी शरण में ही, यह जीवन हमें बिताना है आदि भजनों की प्रस्तुति दी।