शाहपुरा महाविद्यालय में एकलगायन प्रतियोगिता का आयोजन
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी/ श्री प्र.सिं.बा. राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत श्रमदान का कार्य किया गया तथा एकलगायन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा ने बताया कि हमें अपने आस-पास सफाई रखनी चाहिए। महाविद्यालय परिसर में जहां हम रोज आते है वहां का वातावरण साफ होना चाहिए यह स्वयंसेवक का दायित्व है। कार्यक्रम अधिकारी धर्मनारायण वैष्णव ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 02 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा। जिसमें महाविद्यालय में स्वच्छता के श्रमदान तथा व्याख्यान कार्यक्रम होगें साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी आयोजित होगी। जिसके तहत आज एकलगायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दिम्पल माली प्रथम, कुमकुम रानी रावल द्वितीय एवं डाली कुम्हार तृतीय स्थान पर रही। इसके बाद स्वयंसेवको द्वारा बारहठ उद्यान में श्रमदान का कार्य किया। इस अवसर पर दिग्विजय सिंह, प्रियंका ढाका, शंकर लाल चौधरी, तोरन सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजीत जगरिया में सभी का आभार व्यक्त किया ।