मतदाता जागरूकता के लिए निकाली गई साइकिल रैली

Support us By Sharing

मतदाता जागरूकता के लिए निकाली गई साइकिल रैली

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ शाहपुरा शहरी क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूवार को मतदाता जागरूकता हेतु स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं द्वारा राजस्थान राज्य स्काउट गाईड, स्थानीय संघ सचिव उर्मिला पाराशर एवं स्वीप टीम के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई। रैली को स्वीप प्रभारी ईश्वर लाल मीणा एवं राबाउमावि तहनाल गेट की प्राचार्य सुमन कुमारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली स्थानीय महलों के चैक से प्रारंभ होकर बालाजी की छतरी,सदर बाजार होते हुए त्रिमूर्ति चैराहे पर समाप्त हुई। ग्रामीण क्षेत्र में भी सभी पंचायत मुख्यालय पर पीईईओ के तत्वाधान में छात्र छात्राओं ने साइकिल रैली निकाली,जिसमे बीएलओ,सुपरवाइजर, ईएलसी प्रभारी ने भाग लिया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम पुनीत कुमार गेलड़ा ने बताया कि 22 एवम 23 सितंबर को नवविवाहित महिलाओं के मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु विशेष क्लस्टर कैंप का आयोजन सभी मतदान केंद्रों पर किया जाएगा। जिसमे पहुंच कर ज्यादा से ज्यादा नवविवाहिताएं मतदाता सूची में अपना पंजीयन करवा सकती हैं।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!