शिक्षक संघ अम्बेडकर ने किया संयुक्त निदेशक कोटा का स्वागत
शिक्षक समस्याओं पर की सकारात्म वार्ता
इन्द्रगढ़ 21 सितम्बर। संयुक्त निदेशक कोटा तेज कंवर का राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान संयुक्त निदेशक से शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा की गई।
इन्द्रगढ़ सभाध्यक्ष अमरसिंह बैरवा ने बताया कि वार्ता में अध्यापक से द्वितीय श्रेणी शिक्षक पदोन्नति, रोस्टर रजिस्टर संधारण, वरिष्ठ अध्यापक ए.सी.पी. नोशनल लाभ, सभी कार्यालयों में लेटर हेड पर भीम लोगो लगवाने, बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की तस्वीर लगाने, संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों को सभी कार्यालयों में लिखवाकर प्रति दिवस प्रार्थना सभा में उच्चारण कराने, महात्मा गांधी (इंग्लिश) मीडियम स्कूल में लगे कम्प्यूटर टीचर समायोजन पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया।
इसके बाद शिक्षा सहायक निदशक डॉ. मोहन लाल बैरवा का स्वागत किया गया।
इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश जिन्दल, संभाग उपाध्यक्ष हंसराज बैरवा, जिलाध्यक्ष बूंदी राजाराम मेघवाल, सभाध्यक्ष इंद्रगढ़ अमरसिंह बैरवा, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, कोटा महामंत्री मुरलीधर वर्मा, भंवर लाल बैरवा आदि मौजूद थे।