Bharatpur : डीपीएम विद्यालय के बच्चों ने किया नाम रोशन

Support us By Sharing

डीपीएम विद्यालय के बच्चों ने किया नाम रोशन

-चेयरमैन संतोष चौधरी ने किया सम्मान
-शिक्षा के क्षेत्र में टेन टॉप की सूची में शामिल

हलैना- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से जारी हुए विज्ञान संकाय की कक्षा 12 वीं परीक्षा-2023 के परिणाम घोषित होते ही बच्चे खुशी से झूम उठे,हलैना-सरसैना मार्ग के मध्य स्थित डीपीएम उ.मा.वि.की कक्षा 12वीं साइंस वर्ग का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है और 93 में से 91 छात्र-छात्राए प्रथम श्रेणी व शेष दो छात्र-छात्राए द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। इस विद्यालय के नौ छात्र- छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर राज्य,जिला सहित क्षेत्र में विद्यालय व स्वयं के नाम सहित माता,पिता एव गुरुजनों का रोशन किया है। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में डीपीएम विद्यालय ने शिक्षा जगत के विज्ञान वर्ग में तहलका कायम किया है। डीपीएम शिक्षण समूह के द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा बारहवीं विज्ञान वर्ग में 90% से अधिक अंक लाने वाले बच्चें व उनके परिजनों का सम्मान किया। ये सम्मान समारोह डीपीएम समूह के चेयरमैन एव भामाशाह संतोष चौधरी के मुख्य आतिथ्य,डीपीएम समूह की कार्यकारी निदेशक डॉ. प्रेमलता चौधरी की अध्यक्षता में हुआ ।जबकि डीपीएम बी. एड कॉलेज प्राचार्य डॉ ममता शर्मा, डीपीएम उमावि के प्रधानाचार्य ईशब खान विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम के संयोजक ईशब खान
ने बताया कि माध्य. शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12 वीं विज्ञान वर्ग के परिणाम में डीपीएम उमावि के शत प्रतिशत रहा और विद्यालय के नौ छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय और स्वयं का नाम रोशन किया है। साथ ही क्षेत्र का नाम भी रोशन कर विज्ञान वर्ग में तहलका मचा दिया है। उन्होंने बताया कि डहरा निवासी स्कूल छात्रा शिवानी छौकर पुत्री भरत सिंह,नैवाड़ी निवासी तरुण सिंह हंसवत पुत्र विजय सिंह, रहिमगढ़ निवासी हिमांशु पुत्र श्याम सिंह, गंगरौली निवासी सुदीप पुत्र लाल सिंह ,आकाश पुत्र मिथुन सिंह, युवराज पुत्र शेर सिंह, हरसूख का नगला निवासी सुहानी पुत्री भूप सिंह, सिरस निवासी बृजेश कुमार पुत्र इंद्रेश, हंतरा निवासी प्रिंस पुत्र मोहन सिंह रौतवार का सम्मान किया गया। इनके अलावा अच्छे अंक लाने वाले छात्र छात्राओं के माता-पिता का भी सम्मान किया गया। डीपीएम समूह के चेयरमैन संतोष चौधरी ने कहा कि शिक्षा ही जीवन की सफलता दिलाती है और देश एवं समाज के विकास में भी अग्रणी रहती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में अब मेधावी बच्चों की कमी नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र में छुपी हुई है। उन्होंने कहा कि मेधावी बच्चों के लिए मेरे विद्यालय के दरवाजे हर वक्त खुले हुए हैं कोई भी बच्चा गरीबी और आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। मुझे स्कूल के बच्चों पर गर्व है जिन्होंने बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक लाकर स्कूल और स्वयं का नाम रोशन किया है
। डीपीएस स्कूल से कक्षा बारहवीं विज्ञान में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को कॉलेज की बीएससी कक्षा में निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा और यह उन्हें सुविधा लगातार 3 साल तक प्राप्त होगी।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *