मिशन 2030 को लेकर युवा परिषद् ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

Support us By Sharing

मिशन 2030 को लेकर युवा परिषद् ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

बामनवास l राजस्थान मिशन 2030 के अन्तर्गत अल्पसंख्यक वर्ग के शैक्षणीक एवं आर्थिक व समाजिक समग्र नीति एवं योजना तथा कार्यक्रमों में सुझाव देने के लिए राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अल्पसंख्यक मामलात विभाग के कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद और राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग व शासन सचिव कृष्ण कुणाल को लिखा पत्र l
इस अवसर पर राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के अध्यक्ष जिनेन्द्र ने बताया की माननीय मुख्यमंत्री और उनकी सरकार व राजस्थान के हर युवा का सपना है कि हमारा राजस्थान वर्ष 2030 तक देश का अग्रणीय राज्य बने इसके लिए अल्पसंख्यक वर्ग के युवा वर्ग एवं समाज श्रेष्ठियों व विषय विशेषज्ञ और हितधारकों से परामर्श एवं चर्चा करने के बाद राज्य के मिशन
2030 राजस्थान-मिशन 2030 के अन्तर्गत अल्पसंख्यक वर्ग उत्थान के लिए मुख्यमंत्री महोदय को सुझाव भेजें है जो की निम्न है –
1.भगवान महावीर स्वामी के 2550 वे निर्माण महोत्सव पर राज्य सरकार द्वारा ” विद्या सागर शिक्षा रत्न पुरस्कार योजना” प्रारम्भ की जाए तथा इस योजना नोडल विभाग अल्पसंख्यक मामलात विभाग राजस्थान सरकार हो l
2.गुणवत्तापूर्ण एवं परिणामोमुखी शिक्षा के लिए आधार बेस्ड उपस्थिति हेतु विद्यालय को डिवाइस उपल्ब्ध करवाते हुए विद्यालयों का औचक निरीक्षण एवं सतत् मूल्यांकन का प्रावधान किया जाए l
3. अल्पसंख्यक वर्ग के कुछ समुदाय (जैन,सिक्ख,बौद्ध,ईसाई, पारसी ) के लिए अलग से राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय व अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण किया जाए l
4.श्रमण पाठशालाओ का आधुनिकीरण किया जाए एवं आधुनिक शिक्षा देने के लिए आधारभूत संरचना का विकास किया जाए और मुख्यमंत्री श्रमण पाठशाला आधुनिकीकरण योजना की शुरुआत विभाग द्वारा की जाए l
5.अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थाओं का पंजीकरण जिला स्तर पर किया जाए एवं प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर छात्रवृत्ति एवं योजनाओं की जानकारी के लिए अल्पसंख्यक संवाद केन्द्र स्थापित किए जाए l
6.व्यवसायिक एवं शैक्षणिक ऋण के लिए जिला स्तर एवं प्रदेश स्तर पर बनाई गई चयन कमेटी में 15 सूत्रीय कार्यक्रम के सदस्य एवं अल्पसंख्यक वर्ग के प्रतिष्ठित संस्थाओ के प्रत्येक समुदाय का 1 सदस्य शामिल किया जाए l
7.महिलाओ को सिलाई,कटिग एवं कढाई,बुनाई, महिला पार्लर आदि व्यवसायों का प्रशिक्षण देने के लिए ” उन्नत महिला योजना” विभाग द्वारा शुरू की जाए जिसमे प्रशिक्षण की अवधि 10 माह की जाए l
8.अल्पसंख्यक वर्ग के जिन समुदाय की संख्या राज्य स्तर पर अल्पसंख्यक वर्ग में भी 10 प्रतिशत से कम है उन पर 15 km के दायरे में 25 प्रतिशत से अधिक की जनसंख्या की आबादी होने के नियम से छूट प्रदान की किया जाए l
9.अल्पसंख्यक मामलत विभाग द्वारा शिक्षा विभाग एवं अन्य विभाग से अनुबन्ध कर उनके खाली समय में उनका भवन कुछ घण्टे लेकर विभाग द्वारा ब्रिज कोर्स का आयोजन किया जाए l
10.विभाग के कार्यों की आमजन में ब्रांडिग करने के लिए सार्वजनिक विभाग से प्रतिनियुक्ति पर विभाग में लिया जाए और उनके सुपरविजन में कार्यों को करवाया जाए l
11.प्रधानमंत्री जी के नये 15 सूत्री कार्यक्रम का क्रियान्वन करने के लिये राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर मासिक बैठके करने का प्रावधान किया जाए l
तथा कार्यक्रम की राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय कमेटी में सदस्यों की संख्या में वृद्धि की जाए l
12.मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में अल्पसंख्यक वर्ग के कुल लाभार्थियों में 60 प्रतिशत छात्राओं के स्थान आरक्षित किए जाए तथा इस योजना का नोडल विभाग अल्पसंख्यक मामलात विभाग किया जावे l

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!