अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में हुआ फ्रेशर पार्टी का आयोजन
काजल सैन बनी मिस फ्रेशर
गंगापुर सिटी। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्रा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। मिस फ्रेशर के लिए विभिन्न गीतों की धुनों पर कैटवॉक , सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी राउंड आयोजित किया गया जिसके आधार पर मिस फ्रेशर 2023 का खिताब काजल सेन तथा मिस फ्रेशर परफॉर्मर ऑफ़ द डे बरसा चंदेल को ताज पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर दिया गया । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बी. एस. गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष मुख्य अतिथि डॉ सरोज मीना राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित प्रोफेसर संस्कृत बी.एस. आर. एसआर कला महाविद्यालय अलवर, अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद गुप्ता बीईईओ, कोषाध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता बीओबी, शिक्षा समिति उपाध्यक्ष मुकेश चंद गुप्ता गोरधनपुरा वाले,सचिव अग्रवाल कन्या महाविद्यालय अरविंद गोयल पत्रकार शिक्षा समिति सदस्य महेश चंद जी गुप्ता कचोरी वाले बी. एड. महाविद्यालय सचिव सचिव सुरेंद्र मित्तल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।सचिव अग्रवाल कन्या महाविद्यालय अरविंद गोयल पत्रकार ने अपने स्वागत उद्बोधन में मुख्य अतिथि परिचय, कार्यक्रम का उद्देश्य एवं छात्राओं को श्रेष्ठ शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया।
अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत सीनियर छात्राओं द्वारा नव प्रवेशित छात्राओं का तिलक लगाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया एवं छात्राओं को महाविद्यालय की संस्कृति और अनुशासन व शिक्षा व्यवस्था से परिचित करवाया गया। अभिनंदन समारोह के मनोरंजन पल में नवप्रवेशित छात्राओं ने अपनी अभिरुचि से सभी को अवगत कराया तथा अजब पहेलियों के गजब जवाब दिए। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम में छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर सरोज मीणा ने कहा कि जीवन में सफल होना है तो माता-पिता की सीख को अपने अंदर उतरना है यदि महाविद्यालय शिक्षा में प्रवेश लिया है तो प्रथम कर्तव्य श्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन का उन्नत मार्ग प्रशस्त करना है अग्रवाल शिक्षण संस्थान अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद गुप्ता बीईईओ ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थान बेटियों के लिए सर्वोत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने हेतु सदैव तत्पर है हम सब प्रयासरत है कि नये तरीकों से शिक्षा में उत्कृष्टता लाई जाए तथा लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में छात्राओं को उच्च सुविधाएं उपलब्ध हो सके। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बी. एस. गुर्जर द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ छात्राएं उपस्थित थे संचालन छात्रा समरीन व अक्षित शर्मा द्वारा किया गया।