डॉ. गर्ग ने आरबीएम में नवनिर्मित प्री-फेब्रीकेटेड वार्ड का किया लोकार्पण
रोगियोें को मिल सकेंगी बेहतर चिकित्सा सुविधाऐं – डॉ. गर्ग
भरतपुर, 22 सितम्बर। आरबीएम चिकित्सालय के पुराने ट्रोमा सेंटर के प्रथम तल पर बनाये गये प्री-फेब्रीकेटेड वार्ड का शुक्रवार को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने लोकार्पण किया। इस वार्ड में 80 रोगियों को आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेंगी।
लोकार्पण के बाद डॉ. गर्ग ने वार्ड के अवलोकन के दौरान डॉ. गर्ग ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जिज्ञासा साहनी को निर्देश दिये कि वार्ड में रोगियों के लिये लगाये गये उपकरणों का रख-रखाव बेहतर तरीके से रखें और पर्याप्त संख्या में चिकित्साकर्मी तैनात करें ताकि रोगियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पडे। उन्होंने बताया कि आरबीएम चिकित्सालय की सुपर स्पेशियलिटी विंग का निर्माण शीघ्र पूरा हो रहा है और उम्मीद है कि आगामी अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह तक अधिकांश निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद इलाज की व्यवस्था शुरू करा दी जायेगी। इस अवसर पर नर्सिंग अधीक्षक विष्णु शर्मा सहित चिकित्सा कर्मी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।