ढकेली देवी रेबारी को 9 योजनाओ व श्रीराम भील को 8 योजनाओं का महंगाई राहत केम्प से लाभ मिलेगा
रायला क्षेत्र के ईरांस ग्राम पंचायत में प्रशासन गांव के संग अभियान महंगाई राहत कैंप 5 मई 2023 को ग्राम पंचायत मुख्यालय ईरास पर आयोजित हुआ शिविर की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी श्री चंद्र प्रकाश वर्मा ने की ।
शिविर में तहसीलदार आसींद श्री भंवर लाल सेन नायब तहसीलदार शंभुगढ़ लक्ष्मी लाल शर्मा ,सरपंच जवारा भील ग्राम पंचायत ईरास ने प्राप्त अभाव अभियोग सुने वह जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया ।
उपखंड अधिकारी ने शिविर को संबोधित करते हुये बताया कि आप सभी सरकार की इन योजनाओं का लाभ ले व अधिक से अधिक महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवायें ।
प्शिविर का निरीक्षण श्री मनिराम बागड़िया उप महानिरीक्षक पंजीयन भीलवाड़ा ने भी निरीक्षण किया तथा महंगाई राहत कैंप में मिलने वाले लाभों को विस्तार से आगन्तुको को समझाया तथा अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने का आग्रह किया । राजस्व विभाग से जुड़े कार्यो को करवाने का आह्वान किया
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से घुंघट मुक्त राजस्थान व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए शिविर में उपस्थित महिला एवं पुरुषों को शपथ दिलाई गई । साथ ही गर्भवती महिला ललिता व् विमला की गोद भराई रस्म भी सम्पन्न की गई । ख़ुशी पुत्री शिवलाल जाट का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न किया गया
आज के शिविर में पटवारी भगीरथ चोधरी गिरदावर पुष्पेन्द्र कुमार टेलर , मुकेश कुमार चोटिया हाजी मोहम्मद गोपाल तिवाड़ी अतिरिक्त ऑफिस कानूनगो भूपेन्द्र कुमार वर्मा सहित कुल 23 विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे
आज महंगाई राहत कैम्प में कुल 720 परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया गया ।
मूलचन्द पेसवानी
Awaaz Aapki News (A Web Portal) is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.
Leave a Reply