राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें – जिला निर्वाचन अधिकारी
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित
भरतपुर, 23 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा आमचुनाव 2023 के मद्देनजर पूर्व तैयारियां निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर स्टेट इलेक्शन प्लानर के तहत निर्धारित सभी गतिविधियों को पूर्ण किये जाने के संबंध में जिला भरतपुर एवं डीग के विधानसभा क्षेत्रों के संबंधित इआरओ एवं एइआरओ के साथ वीसी के माध्यम से राजीव गांधी सेवा केंद्र के आईटी कक्ष से समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीएलओ के माध्यम से मतदान केन्द्रों की जॉच करवाकर वास्तविक स्थिति को दर्शाऐं साथ ऐसे मतदान केन्द्र जहॉ मोबाईल कनेक्टिविटी कम है अथवा नहीं है का भी चिन्हिकरण करें जिससे कनेक्टिविटी बढने एवं जोडने हेतु विशेष व्यवस्थाऐं की जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदान केन्द्र जिनकी दूरी किसी राजनैतिक पार्टी के कार्यालय से 200 मीटर की परिधि के दायरे में है उसको अन्य स्थान पर स्थानान्तरित करवाने के प्रस्ताव तैयार कर भिजवायें। उन्होंने ईएमएफ की पेन्डेंसी को बीएलओ के माध्यम से चैक कराकर शून्य कराने के प्रयास करें एवं ऐसे बूथ जहॉ रास्ते क्षतिग्रस्त हैं अथवा कच्चे हैं को दुरूस्त कराने की कार्यवाही के साथ ही पोलिंग बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान करने हेतु रैम्प की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऐसे पोलिंग बूथ जिनका भवन क्षतिग्रस्त स्थिति में है उन भवनों की मरम्मत कराने एवं पर्याप्त संख्या में फर्नीचर उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के साथ ही मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पर्याप्त दूरी पर पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने ईपिक कार्डों का शतप्रतिशत वितरण कर आगामी 4-5 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुये एएमएफ एवं इएमएफ की सूचनाओं को दुरूस्त करने एवं कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिये जिससे चुनाव संबंधी सभी सूचनाओं का संकलन कर सटीक एवं सही समय पर भिजवायी जा सकें। उन्होंने इआरओ एवं एइआरओ को सुनिश्चित करने को कहा कि फार्म नम्बर – 6,7 एवं 8 के तहत मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोडने , हटाने एवं संशोधन की कार्यवाही शतप्रतिशत पूर्ण की जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का मुख्य ध्येय है कि कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा आमचुनाव 2023 से पहली बार 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता एवं 80 वर्ष एवं उससे अधिक आयुवर्ग के मतदाता जो चलने-फिरने एवं पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने में असमर्थ हैं उनकी सहूलियत को देखते हुए पहली बार होम वोटिंग का प्रावधान भी लागू किया गया है इसके लिये समस्त बूथ लेवल अधिकारी अपने क्षेत्र के ऐसे मतदाताओं का चिन्हिकरण कर शीघ्र सूची तैयार करें जिससे कि ऐसे मतदाताओं के लिए घर से पोस्टल वैलेट के जरिये मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार ने स्वीप अभियान के तहत संचालित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुये एआरओ को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान क्षेत्रों में अधिक से अधिक स्वीप गतिविधियां संचालित करें जिससे मतदान प्रतिशत बढाया जा सके इसके साथ ही राजीविका के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों से संवाद स्थापित कर उनके माध्यम से महिला मतादाताओं का पंजीकरण करवायें और मतदान हेतु जागरूक करने में सहयोग लें जिससे कि ऐसे बूथ जहॉ महिला वोटिंग कम रहा वहॉ पर महिला वोटिंग को बढाया जा सके। उन्होंने वोट प्रतिशत को बढाने के लिये किये जा रहे उपायों के बारे में जानकारी ली । उन्होंने संवेदनशील , अतिसंवेदनशील एवं सीमावर्ती मतदान केन्द्रों को चिन्हित करते हुये पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर नियमित भ्रमण करें तथा मतदान को प्रभावित करने वाली सूचनाओं को संकलित कर जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत करायें जिससे समय रहते प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के दौरान लोकतंत्र की गरिमा को बनाये रखने, जैण्डर गैप को कम करने, कोई भी मतदाता मतदान करने से न छूटे यह सुनिश्चित करना, दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के लिए सुविधा उपलब्ध करवाना, पोलिंग बूथवाईज मैपिंग कराना, प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रभावी प्रदर्शन किया जाना सुनिश्चिित करने के साथ ही इन्टीमिडिएटर्स की पेन्डेंसी को भी दूर करने के निर्देश दिये।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्रीमति बीना महावर, जिला रसद अधिकारी भारती भारद्वाज, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर सृष्टि जैन, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय प्रेमसिंह कुंतल , तहसीलदार ताराचंद सैनी मौजूद रहे एवं वीसी के माध्यम से जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी , तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार जुडे।
——————-