चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर एएसपी से की मुलाकात,
व्यापार महासंघ ने सौपा ज्ञापन
कामां। कामां क्षेत्र में बढ रही अपराधिक वारदातों व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने शनिवार को व्यापार महासंघ के अध्यक्ष कमल अरोड़ा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।
व्यापार महासंघ के अध्यक्ष कमल अरोड़ा ने बताया कि कामां शहर में चोरियां बढ़ती जा रही है जिससे आमजन में भय का माहौल बन गया है। चोरी की पुरानी वारदातों का आजतक खुलासा नहीं होना पुलिस की निष्क्रियता दर्शाता है। व्यापारियों ने एएसपी से वारदातों पर अंकुश लगाने के लिऐ पूर्व में स्थापित पुलिस चैकियों को पुनः स्थापित किए जाने की भी मांग की। रात्रि व दिन में मोबाईल पुलिस लगाई जाए ताकि अपराधियों में भय व्याप्त हो। निजी विद्यालय,कॉलेजों के आस पास छुट्टी के समय पुलिस की व्यवस्था की जाए ताकि मनचले लड़को में भय व्याप्त हो। व्यापार महासंघ ने बताया कि व्यापार महासंघ पुलिस-प्रशासन का पूर्णरूप से सहयोग करने के लिए तत्पर है। यदि पुलिस द्वारा आपराधिक वारदातों पर लगाम नहीं लगाई गई और चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं किया तो व्यापार महासंघ व्यापारियों के हित के लिए आंदोलन के लिए मजबूर होगा। ज्ञापन देने वालों में कैलाश लोहिया,पूर्व पालिका अध्यक्ष रामशरण दनगस सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।