मन्दिर श्री विमल बिहारी में धूमधाम से मना राधा अष्टमी महोत्सव, सुबह मंगल आरती के बाद महाभिषेक कर लगाया महाभोग
कामां कामवन में स्थित मंदिर विमल बिहारी में शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर राधा रानी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंगल आरती करने के बाद महाभिषेक कर महाआरती और महाभोग लगाया गया। राधाष्टमी के इस आयोजन मे बड़ी संख्या मे श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। जो इस उत्सव के साक्षी बने। आज श्री विमल बिहारी जी मन्दिर में जय श्री राधे कृष्ण की गूंज से पूरे मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया।
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर राधा रानी का अर्भिभाव दिवस आज धूमधाम से उत्सव मनाया गया। इस दौरान मंदिर के सेवाधिकारी सनातन गौरव पण्डित विक्रम लवानियाँ ने बताया कि आज श्री विमल बिहारी मंदिर मे राधा अष्टमी की धूम रही। जिसमें सुबह चार बजे मंगल आरती, दर्शन आरती का आयोजन हुआ। जिसके बाद महाअभिषेक और महाआरती भी की गई। मंदिर सेवायतों के द्वारा किए गए इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे जिन्होंने मंगल आरती से लेकर मंदिर में हुए हर मनोरथ का लाभ लिया । भक्तों ने वाद्य यंत्रों के साथ कीर्तन और राधाष्टकम का गायन भी किया । आशीष गोस्वामीजी के सानिध्य में ब्रज चौरासी कोश यात्रा विमल बिहारी पर पहुँची जिसमें हजारों साधु संतों ने राधाअष्टमी पर्व पर पण्डित विक्रम लवानिया के सानिध्य में चल रहे अभिषेक में भाग लिया। तीर्थ राज विमल कुण्ड राधा रानी के जयघोषों से गुँजायमान हो गया