बयाना में बढ़ती मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों के बाद हरकत में आई पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार, तीसरे की तलाश
बयाना, 24 सितंबर। बयाना कस्बे में पिछले कुछ दिनों से हो रही से मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों के बाद हरकत में आई पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार कर मोबाईल स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा किया है । अब पुलिस को मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों में अन्य युवकों के भी लिप्त होने की आशंका है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब पकड़े गए युवकों से गहन पूछताछ कर रही है ।
आपको बता दें कुछ दिन पहले बयाना कस्बे में हुई मोबाइल स्नेचिंग की घटना के दौरान पीड़ित युवक ने बाइक सवार तीन बदमाशों में से एक को पकड़ लिया था। बदमाश ने अगले दिन पीड़ित को उसका मोबाइल तो वापस कर दिया, लेकिन कवर, मेमोरी कार्ड और सिम वापस नहीं दी। इस पर अब पीड़ित ने 5 दिन बाद नामजद तीन आरोपियों के खिलाफ मोबाइल लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के कोल्ड ड्रिंक व्यापारी कृष्णा अग्रवाल 18 सितंबर की रात करीब 8:30 बजे थाने से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित अपनी दुकान के बाहर सड़क पर खड़ा होकर मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। तभी गणेशी मार्केट की ओर से बिना नम्बरी बाइक पर आए तीन बदमाश उसके हाथ से एंड्रॉयड मोबाइल छीन ले गए। घटना के दौरान कृष्णा ने बाइक पर सबसे पीछे बैठे कस्बे की सुनार गली निवासी जितेंद्र सोनी को अपने भाई और अन्य स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया। इसी दौरान जितेंद्र के पिता और चाचा सहित पुलिस की गश्ती टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के आने से पहले ही पीड़ित कृष्णा और आरोपी जितेंद्र के पिता के बीच मोबाइल वापस करने को सुलह हो गई। पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि उसके साथ बाइक पर कस्बे की बक्सरिया गली निवासी कौशल सैन और गांव शेरगढ़ निवासी महेश गुर्जर भी साथ था। अगले दिन पीड़ित कृष्णा को उसका मोबाइल भी वापस मिल गया। इस पर पीड़ित कृष्णा ने पुलिस को रिपोर्ट करने से मना कर दिया। लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों ने उसका मोबाइल का कवर, मेमोरी कार्ड और सिम वापस नहीं किया। जिस पर उसने रविवार को तीनों आरोपियों जितेंद्र सोनी, कौशल सैन और महेश गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। टाउन चौकी इंचार्ज एएसआई निर्भय सिंह ने बताया पीड़ित की रिपोर्ट पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों कौशल सैन और महेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है पकड़े गए आरोपियों से पिछले 15 दिन में हुई मोबाइल स्नेचिंग की अन्य सभी घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जाएगी। क्योंकि ऐसी पूरी संभावना है कि इन्हीं आरोपियों ने मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है।