कोटा से सवाई माधोपुर के लिए नई मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे सांसद जौनापुरिया
कोटा पटना को टटवाड़ा तो स्वराज एक्सप्रेस रूकेगी गंगापुर सिटी
सवाई माधोपुर 24 सितम्बर। जिले के आम लोगों को कोटा से सवाई माधोपुर के बीच यात्रा के लिए एक नई मेमू ट्रेन का संचालन 25 सितम्बर से शुरू हो जायेगा। टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया इस नई मेमू ट्रेन को हरी झण्डी दिखा कर ट्रेन की शुरूआत करेगें।
सांसद टोंक सवाई माधोपुर सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने बताया कि कोटा – सवाई माधोपुर के बीच नई मेमू ट्रेन संचालन की स्वीकृति 12 अगस्त को मिली थी जिसके संचालन की विज्ञप्ति 23 सितम्बर को जारी हो गई थी। अब इस ट्रेन का संचालन 25 सितम्बर से शुरू हो जायेगा।
उन्होने बताया कि कोटा से सवाई माधोपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन का मध्य के सभी 12 स्टेशनों पर ठहराव होगा। यह ट्रेन रोजाना सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर सवाई माधोपुर से रवाना होगी और सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर कोटा पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में कोटा से रात 7 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी और 9 बजकर 40 मिनट पर सवाई माधोपुर पहुंचेगी। रोजगार और अन्य कामकाज के लिए कोटा-बूंदी आने-जाने वालों को अब बड़ी राहत मिलेगी।
सांसद जौनापुरिया ने इस ट्रेन की शुरूआत होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। वहीं क्षेत्र की जनता ने सांसद का आभार जताया है।
सांसद जौनापुरिया ने बताया कि इसके साथ ही नारायणपुर टटवाड़ा स्टेषन पर कोटा-पटना ट्रेन (13237/38) और गंगापुर सिटी स्टेषन पर स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन (12471/72) के ठहराव को रेलवे प्रषासन द्वारा मंजूरी दे दी गई है।