वजीरपुर में ब्राह्मण समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
महेन्द्र शर्मा, वजीरपुर, ब्राह्मण समाज कार्य समिति के तत्वावधान में तहसील स्तर पर 56 बालक बालिकाओं का प्रतिभा सम्मान समारोह पूर्व सभापति हरी प्रसाद वोहरा की अध्यक्षता की में सम्पन्न हुआ। इसके विशेष अतिथि हेमन्त शर्मा,जुगलकिशोर शर्मा,घनश़्याम शर्मा, वासुदेव शर्मा, कृपा शंकर उपाध्याय,पूर्व सभापति संगीता वोहरा,गंगापुर सिटी पार्षद सावित्री शर्मा, श्रवण पाठक और वनवारी लाल रहे। इस समारोह में जिन्होने 56 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में कस्बा व आस पास के तहसील स्तर के 56 बालक बालिकाओं का सम्मान किया गया।
तहसील अध्यक्ष घनश्याम पाराशर ने बताया कि वजीरपुर में तहसील स्तर पर ब्राह्मण समाज का भामाशाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें समाज हित नौ परिवेदना परिवेदनाओं का प्रस्ताव सभी ने मिलकर किया। वही तहसील क्षेत्र की 56 बालकों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मान किया। वही सभी बालकों को वासुदेव शर्मा ने डिक्शनरी देने की घोषणा की। वही भामाशाहों का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया। समारोह में मंचासीन अतिथियों ने बारी बारी से अपने विचार प्रकट कर मृत्यु भोज में लोगों की कमी करे और बाल विवाह पर रोक लगाने व विधवा विवाह को बढ़ावा देने की व समाज को एक रूप में संगठित होने की बात कहते हुए आने वाले चुनाव में अपने समाज की शक्ति का प्रदर्शन करने को कहा गया। सभी महिला पुरूष अपना मतदान अवश्य करे। समाज को अग्रसर होने के लिए एक होना ही पड़ेगा। मंच पर आए भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित, नवीन शर्मा, लक्ष्मीकान्त मठ, नागेश लोढ़ी, आचार्य, गोपाल लाल शर्मा ने अपने विचार प्रकट किए। वही समारोह में प्रकाश शर्मा, जगदीश शर्मा, तुलसीराम, परषोत्तम शर्मा, जुगलकिशोर श्यारौली,अखिलेश शर्मा, हरिमोहन रायपुर का सराहनीय योगदान रहा। वही समारोह में सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर समारोह को सफल बनाया गया।