मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के अंतर्गत लाभार्थी उत्सव का किया आगाज
डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी की हस्तांतरित; लाभार्थियों से किया संवाद
जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला कलक्टर के मुख्य आतिथ्य में किया गया आयोजित
गंगापुर सिटी, 25 सितम्बर | मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जरूरतमंद लोगों महंगाई से राहत देने के लिए इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के अंतर्गत लाभार्थी संवाद एवं अनुदान राशि के डीबीटी हेतु जोधपुर के उम्मेद स्टेडियम से वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव का सोमवार को आगाज किया। वहीं जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया के मुख्य आतिथ्य में सालोदा मोड़ स्थित अर्जुन पैलेस में आयोजित किया गया |
जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा 2023-24 की जिले में क्रियान्विति के क्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में रजिस्टर्ड और बी.पी.एल. कैटेगरी के उपभोक्ताओं को उक्त योजना का लाभ दिया जा रहा है। योजनान्तर्गत प्रतिमाह अधिकतम एक सिलेंडर पर ही सब्सिडी देय है । उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर लेते समय लाभार्थी को ऑयल कंपनी द्वारा निर्धारित गैस सिलेंडर की पूर्ण राशि का भुगतान करना होगा। एक माह के अंदर लाभार्थी द्वारा दी गई राशि में से 500 रुपये कम करके शेष राशि सब्सिडी के रूप में जन आधार से लिंक बैंक खाते में अपने आप आ जायेगी अर्थात आपको 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा । अगर एक माह में लाभार्थी को सब्सिडी नहीं मिलती है तो हैल्प लाइन नंबर 181 पर फोन कर सहायता ली जा सकती है ।
इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में उप जिला कलक्टर केशव कुमार मीना, जिला रसद अधिकारी हरलाल मीना, तहसीलदार सीमा घुणावत सहित समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।